PM Modi Mann Ki Baat
PM Modi Mann Ki Baat

PM Modi gift to youth on Dhanteras​: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज रोजगार मेला (Rozgar Mela) का शुभारंभ किया। केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में 10 लाख युवाओं को नियुक्ति देने के बटन दबाकर अभियान की शुरूआत की।

रोजगार मेला (Rozgar Mela) के प्रथम चरण में 75000 नवनियुक्त अभ्यार्थियों के साथ वर्चुअल माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) संवाद किया। इस अवसर पर अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्राप्त किए। उत्तर पश्चिम रेलवे के 86 युवाओं को रोजगार सौगात दी है।

युवाओं को रोजगार सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संवाद के दौरान कहा कि सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्रथम चरण में रेलवे, डाक, गृह, राजस्व, रक्षा, वित्त, बीएसएनएल और श्रम विभागों में 75,000 युवाओं को नियुक्ति दी गई है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Atom EV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘एटम’ करेगी TATA Tiago EV बोलती बंद, कीमत टियागो की आधी से भी कम

रोजगार मेले (Rozgar Mela) के शुभारंभ के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा और राजग (NDA) के शासन वाली राज्य सरकारें और केन्द्र शासित प्रदेशों में भी इसी तरह के रोजगार मेले आयोजित करने जा रहे हैं। दादरा और नागर हवेली, दमण और दीव, जम्मू-कश्मीर और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में इसी तरह के रोजगार मेले आयोजित किए जाने हैं।यहां हजारों लोगों को आने वाले कुछ ही दिनों में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

पीएम मोदी ने 10 साल पहले के हालात की चर्चा की और कहा कि आज सरकारी तंत्र में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने ये भी कहा कि देश में कार्य संस्कृति बदल रही है। उन्होंने स्किल इंडिया अभियान के तहत एक करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल्ड बनाए जाने की जानकारी दी और ये स्वयंसहायता समूल, खादी की रोजगार देने में भूमिका की भी चर्चा की।

देश आत्मनिर्भर बनने की राह पर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। इसमें हमारे Innovators, Entrepreneurs, उद्यमियों, किसानों, Services और Manufacturing से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है। आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वे नंबर तक की छलांग लगाई है। ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि बीते 8 वर्षों में हमने देश की अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया है, जो रुकावटें पैदा करती थीं।

यह भी पढ़ें: दोबारा लॉन्च होने जा रही Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

कौशल विकास अभियान ने की मदद

पीएम मोदी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ के तहत देश के युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग देने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है। इन वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग में एक करोड़ से अधिक रोजगार बने हैं।इसमें भी बड़ी संख्या में हमारी बहनों की हिस्सेदारी है।

स्टार्टअप भी दे रहे रोजगार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है। साल 2014 तक जहां देश में कुछ सौ ही स्टार्टअप थे, आज ये संख्या 80 हजार से अधिक हो चुकी है। एक आयातक से भारत निर्यातक की भूमिका में आ रहा है।अनेक सेक्टर में भारत ग्लोबल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

देश के 38 मंत्रालयों-विभागों में नियुक्ति

केंद्र सरकार द्वारा विभागो में युवाओं को रोजगार देने की विशेष पहल की जा रही है। देश में नई भर्तियां केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों में भर्ती की जा रही है।

इनमें विभिन्न स्तरों ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। जिनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, र्क्लक, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, मल्टी टास्किंग स्टॉफ आदि शामिल है। ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा स्वयं के स्तर पर/यूपीएससी/एसएससी/रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं। भर्तियों में पारदर्शिता और सुगमता के लिए चयन प्रक्रियाओं को सरल और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है।

रोजगार मेला आयोजन के तहत जयपुर रोजगार मेला आयोजन के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंच से कहा कि जो भी कार्य करे, भरत मां को याद करके करे। नई नियुक्ति जिन युवाओं को मिली है तो जोश के साथ कार्य करें। रेल नेटवर्क में रोज ढाई करोड यात्री यात्रा करते है इसलिए इस नेटवर्क को पूरी तरह परिवर्तित किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों की साफ—सफाई और अन्य सुविधाएं बेहतर हुई है।

देशभर के 200 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम किया जा रहा है। 138 का मास्टर प्लान बना लिया गया जो बचे हुए के टेंडर और कार्य हो रहे है। राजस्थान के रेलवे स्टेशनों में जयपुर जंक्शन,गांधीनगर स्टेशन इन दोनों स्टेशनों का रि—डेवलमेंट किया जाएगा। प्रदेश के स्टेशन जोधपुर, बाडमेर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, पाली मारवाड और आबूरोड स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद की जाएगी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.