PM Modi Gujarat Visit 3
PM Modi Gujarat Visit 3

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने करीब 3580 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

पीएम मोदी (PM Modi Gujarat Visit) ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक समय में पूरे गुजरात के पूरे साल का जितना बजट होता था, उससे ज्यादा के विकास कार्य एक दिन में एक बार में यहां शुरू किए गए। ये योजनाएं रोजगार और स्वरोजगार के कई अवसर लेकर आई हैं। मैं आपको इस अवसर को दिवाली के उपहार के रूप में मनाने के लिए बधाई देता हूं।’

‘हर क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ रहा गुजरात’

पीएम मोदी (PM Modi Gujarat Visit) ने कहा, ‘गुजरात हर क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ रहा है। पुराने दिनों को याद करें तो 10 में से 7 साल में सूखा होगा। प्रकृति बेकाबू थी, काठियावाड़ खाली हो रहा था और रोटी गूंथने के लिए दौड़ना पड़ रहा था।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक जमाने में लोग विशेष बस से नर्मदा देखने जाते थे, लेकिन अब समय बदल गया है। मेहनत का फल आज मीठा है। नर्मदा आ रही है आज गांव-गांव आशीर्वाद देने के लिए।’

यह भी पढ़ें: Kantara संडे को बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, PS-1 को पीछे छोड़ कमाए इतने करोड़

गुजरात में 7 गुना बढ़ा मछली का निर्यात

पीएम मोदी (PM Modi Gujarat Visit) ने इसके साथ ही कहा कि मछुआरों के विकास के लिए सागर खेडू योजना शुरू की गई। 20 साल में कोई भी गुजराती इस बात पर गर्व कर सकता है कि दुनिया में मछली का निर्यात 7 गुना बढ़ गया है। सुरमी मछली को जापानी बाजार में गुजरात के नाम से जाना जाता है।’

उन्होंने कहा कि 8 साल में गुजरात को डबल इंजन सरकार का फायदा मिला है। गुजरात में मछली पकड़ने का बंदरगाह बनाकर सागर के किसानों की समस्या दूर हुई। मछली पकड़ने के तीन बंदरगाहों की आधारशिला आज रखी गई, जिससे फिश हार्बर से मछलियों का परिवहन बेहद आसान हो जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा, ‘अब ड्रोन से मछली के सामान की तेजी से डिलीवरी की व्यवस्था की जा रही है। यह ड्रोन 20 से 25 किलो तक माल ले जा सकता है।’

यह भी पढ़ें: बंपर ऑफर! सिर्फ 7000 की EMI में आपकी हो सकती सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV

कौन-कौन सी परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

पीएमओ ने इससे पहले बयान जारी कर बताया था कि प्रधानमंत्री जूनागढ़ में मिसिंग लिंक के निर्माण के साथ ही तटीय राजमार्गों के सुधार की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के पहले चरण में, 13 जिलों में 270 किलोमीटर से अधिक की कुल राजमार्ग लंबाई को कवर किया जाएगा। इसके अलावा नागढ़ में दो जलापूर्ति परियोजनाओं और कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए एक गोदाम परिसर के निर्माण की आधारशिला भी इसमें शामिल है।

पीएमओ ने कहा कि वह पोरबंदर के माधवपुर में स्थित श्री कृष्ण रुक्मणी मंदिर के समग्र विकास की आधारशिला रखेंगे। वह पोरबंदर फिशरी हार्बर में सीवेज और जलापूर्ति परियोजनाओं व रखरखाव ड्रेजिंग की आधारशिला भी रखेंगे। गिर सोमनाथ में वह दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें माधवाड़ में फिशिंग पोर्ट का विकास भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: दोबारा लॉन्च होने जा रही Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

इसके बाद शाम छह बजे प्रधानमंत्री राजकोट में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित ‘इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन सभी हितधारकों को अपनी प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करने के साथ ही बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी सामग्रियों और प्रक्रियाओं के विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.