Placeholder canvas

PM in Himachal: प्रधानमंत्री फिर जाएंगे हिमाचल: चंबा में 14 अक्टूबर को दौरा; PMO से मंजूरी मिलने का इंतजार

PM Modi in Himachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक बार फिर से हिमाचल आ सकते हैं। सूत्रों की माने तो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का चंबा दौरा बनाने में जुटी है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) दिल्ली से हरी झंडी मिली तो एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट चंबा में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi in Himachal) जनसभा को संबोधित करेंगे।

चंबा दौरे के दौरान प्रधानमंत्री (PM Modi in Himachal) पावर प्रोजेक्ट के उद्घाटन के अलावा यहां से ही वर्चुअली बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास करेंगे। राज्य का उद्योग विभाग बल्क ड्रग पार्क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर केंद्र को सौंप चुका है। ऐसे में राज्य सरकार चाह रही है कि चुनाव की घोषणा से पहले केंद्र से बल्क ड्रग पार्क के लिए कुछ बजट मंजूर कराया जाए।

यह भी पढ़ें: भगवान राम का रथ देख PM Modi नहीं कर पाएं खुद को काबू, प्रोटोकॉल-सुरक्षा तोड़ भीड़ में घुसे… लिया आशीर्वाद

10 दिन में पीएम के 2 दौरे

बीते 10 दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो हिमाचल दौरे हो गए हैं। पीएम ने 28 सितंबर को मंडी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली को संबोधित करने के लिए आना था लेकिन खराब मौसम और तेज बारिश की वजह से वह नहीं आ पाए थे। इसे देखते हुए उन्होंने दिल्ली से ही वर्चुअली रैली को संबोधित किया था।

PMO की मंजूरी मिली तो 20 दिन में तीसरा दौरा होगा

इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी दूसरी रैली बीते कल बिलासपुर और कुल्लू में कर चुके हैं। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे सत्तारूढ़ भाजपा के लिए संजीवनी का काम करेंगे। ऐसे में 14 अक्टूबर का दौर तय हुआ तो 20 दिन में यह तीसरा दौरा होगा।

PM आएं तो 14 अक्टूबर के बाह ही होगी चुनाव की घोषणा

प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 12 से 14 अक्टूबर के बीच कभी भी केंद्रीय चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है। ऐसे में यदि पीएम मोदी 14 अक्टूबर को चंबा दौरे पर आएं तो यह तय है कि 14 अक्टूबर के बाद ही चुनाव की घोषणा होगी।