PM Modi Gujarat Visit 1
PM Modi Gujarat Visit 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रव‍िवार से तीन दिन गुजरात (PM Modi in Gujarat) में रहकर कई हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोढेरा (PM Modi in Gujarat) को देश का पहला 24 घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव घोषित करेंगे। वहीं मेहसाणा में भी 3,900 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दरअसल पीएम मोदी कुछ दिन पहले भी गुजरात गए थे। गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। राज्य में मोदी की सक्रियता को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मेहसाणा, बरुच, राजकोट और आणंद जिले में पीएम (PM Modi in Gujarat) के कई कार्यक्रम हैं। वह रोड शो के अलावा सभाओं को संबोधित भी करेंगे। पहले दिन मेहसाणा के मोढेरा में सोलर परियोजना लागू होने की शुरुआत करेंगे। सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध मोढेरा गांव के करीब 1300 घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। इसके बाद वे शाम लगभग 6:45 बजे मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वे शाम लगभग 7:30 बजे सूर्य मंदिर जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Mahakal Lok: उज्जैन में शुरू हुआ भव्य उत्सव, PM मोदी के सामने रिलीज होगा ये खास गाना

मेहसाणा में है प्रधानमंत्री का जन्मस्थान वडनगर

मेहसाणा में ही प्रधानमंत्री का जन्मस्थान वडनगर भी आता है। प्रधानमंत्री 10 अक्टूबर को भरूच में रसायन और फार्मास्युटिकल क्षेत्र पर केन्द्रित 8,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

अहमदाबाद को हेल्थ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में 1300 करोड़ रुपये लागत की स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी सुविधाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे तथा मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का भी उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी दौरे के आखिरी दिन 11 अक्टूबर को जामनगर में 1460 करोड़ रुपये लागत वाली सिंचाई, बिजली, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी 11 अक्टूबर को जामनगर के बाद उज्जैन जाएंगे और श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.