pm modi
pm modi

अपनी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा पर चल रहे पीएम मोदी (PM Modi Gujarat Visit) का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज भरूच और जामनगर में 9 हजार 460 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले पीएम मोदी (PM Modi Gujarat Visit) भरूच जिले के आमोद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और अहमदाबाद में जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षिक परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे जम्बूसर में बल्क ड्रग पार्क और भरूच जिले के दहेज में डीप सी पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

वहीं, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात (PM Modi Gujarat Visit) के मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया। इसके साथ ही मोढेरा देश का पहला सोलर विलेज बन गया। इस दौरान पीएम ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि आज मोढेरा के लिए, मेहसाणा के लिए और पूरे नॉर्थ गुजरात के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बिजली, पानी से लेकर रोड, रेल तक, डेयरी से लेकर कौशल विकास और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का आज लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती का PM Modi पर हमला- 2014 से पहले 100 रुपये का गमछा पहनते थे और अब 80000 का

उन्होंने कहा कि आज महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती का पावन अवसर है। महर्षि वाल्मीकि ने हमें भगवान राम के समरस जीवन के दर्शन करवाए और समानता का संदेश दिया। बीते कुछ दिनों से सूर्य ग्राम को लेकर के मोढेरा को लेकर के पूरे देश में चर्चा चल पड़ी है। कोई कहता है कभी सोचा नहीं था कि सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है। आज सपना सिद्ध होता देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस मोढेरा को सदियों पहले मिट्टी में मिलाने के लिए आक्रांताओं ने क्या कुछ नहीं किया, जिस मोढेरा पर भांति-भांति के अत्याचार हुए। वो मोढेरा अब अपनी पौराणिकता के साथ-साथ आधुनिकता के लिए भी दुनिया में मिसाल बन रहा है। भविष्य में जब भी सोलर पावर को लेकर के बात होगी, तब मोढेरा का नाम सबसे पहले लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गुजरात का यही तो सामर्थ्य है, जो आज मोढेरा में नजर आ रहा है। वो गुजरात के हर कोने में मौजूद है। ये प्रोजेक्टस रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। किसानों और पशु पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे और इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्तार देंगे।

उन्होंने कहा कि अब तक ये होता था कि सरकार बिजली पैदा करती थी और जनता खरीदती थी। केंद्र सरकार ये प्रयास कर रही है कि अब लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं। देश में सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: बंपर ऑफर! सिर्फ 7000 की EMI में आपकी हो सकती सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV

पीएम मोदी ने कही यह बड़ी बात

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Gujarat Visit) ने कहा कि राज्य के लोगों ने उन्हें पिछले दो दशकों से आशीर्वाद दिया है और उनकी जाति को देखे बिना उन्हें वोट दिया है।

पीएम ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के लोगों ने मेरी जाति को देखे बिना, मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखे बिना पिछले दो दशकों से मुझे आशीर्वाद दिया है। गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए चुनाव महत्वपूर्ण हैं, जिसका उद्देश्य पीएम मोदी के गृह राज्य में सत्ता बनाए रखना है, जबकि कांग्रेस को राज्य में 27 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद जीत की उम्मीद है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.