ssss
ssss

Prime Minister Narendra Modi ने प्रमुख विपक्षी नेता Rahul Gandhi की अगुवाई वाली ‘Bharat Jodo Yatra’ में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता रही Medha Patkar के शामिल होने को मुद्दा बनाते हुए एक बार फिर Congress पर निशाना साधा और कहा कि गुजरात की जनता का विश्वास पुन: हासिल करने के लिए उसे ‘Divide and rule’ की strategy त्यागनी होगी.

गुजरात ने कांग्रेस को क्या कर दिया खारिज?

Bhavnagar District के पालीताना में Bharatiya Janata Party (BJP) के उम्मीदवारों के पक्ष में monday को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य ने कांग्रेस को इसलिए खारिज कर दिया है क्योंकि एक क्षेत्र व समुदाय के लोगों को दूसरे क्षेत्र व समुदाय के लोगों के खिलाफ भड़काने की उसकी नीति की वजह से राज्य को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि Gujarat की जनता ऐसे लोगों की मदद को तैयार नहीं है जो ‘भारत को तोड़ने की चाह रखने वाले तत्वों’ का समर्थन करते हों. ज्ञात हो कि भारत जोड़ो यात्रा में Medha Patkarके शामिल होने के मुद्दे पर Prime Minister Modi पूर्व की अपनी चुनावी जनसभाओं में भी कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं.

दो चरणों में होना है मतदान

Gujarat’s 182-member Assembly के लिए two steps में
vote होना है. First phase polling 1 December को और second phase polling 5 December को होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. पालीताना की रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि सूखाग्रस्त सौराष्ट्र क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचाने की कोशिश में भी कांग्रेस ने रोड़े अटकाने का प्रयास किया था.

उन्होंने कहा कि गुजरात ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा जो सरदार सरोवर बांध परियोजना को 40 सालों तक रोकने वालों के साथ यात्रा कर रहे हैं.

विपक्षी कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की विचारधारा बांटो और राज करो वाली है. गुजरात के पृथक राज्य बनने से पहले उसने गुजराती और मराठी लोगों को एक दूसरे से लड़ाया. बाद में कांग्रेस ने विभिन्न जाति व समुदाय के लोगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काया. कांग्रेस के ऐसे पापों की वजह से गुजरात को बहुत नुकसान हुआ.’

उन्होंने कहा कि Gujarat की समझदार जनता ने कांग्रेस की इस रणनीति को समझा और वह इसके खिलाफ एकजुट हो गए तथा ‘विभाजनकारी ताकतों’ को बाहर का रास्ता दिखा दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद यहां स्थितियां बदली हैं और Gujarat पिछले 20 सालों से Development के रास्ते पर है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.