PM Modi kirpal parmar
PM Modi kirpal parmar

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Election) की घोषणा के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कमल का फूल’ ही बीजेपी है। कमल के फूल पर मिला हुआ वोट उन्हें मजबूत करेगा। इसके बाद कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा है कि पीएम मोदी ने बागी नेता को खुद फोन किया।

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने एक वीडियो साझा किया है और दावा है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कृपाल परमार को फोन कर चुनाव (Himachal Election) से हट जाने को कहा। उन्होंनेकहा कि मैं कुछ नहीं सुनूंगा। इस वीडियो के मुताबिक, कृपाल परमार ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पीएम मोदी से शिकायत भी की।

बागी नेता ने कहा कि नड्डा 15 साल से उन्हें जलील करते रहे हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मेरा तुम पर हक है। यदि तुम्हारी जिंदगी में मेरा कोई रोल है तो इस पर परमार कहते हैं आपका बहुत रोल है। हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ना ही न्यूज़बुलेटिन इसकी पुष्टि करता है।

यह भी पढ़ें: Kantara Box Office: ‘कांतारा’ ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी पछाड़ा, 2022 की टॉप 5 लिस्ट में पहुंची

गौरतलब है कि पार्टी में सालों तक काम करने वाले कई नेता बागी हुए हैं। ऐसे में बीजेपी हाईकमान को इस बात का पूरा अंदाजा है कि बगावत के चलते पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में पीएम मोदी ने हिमाचल की जनता को संदेश दिया कि कैंडिडेट कौन है, इस पर मत जाइए। वहीं बागियों को भी संदेश दिया कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता।

मालूम हो कि हिमाचल विधानसभा की 21 सीटों पर लोग भाजपा से बागी हुए हैं। इनमें मंडी से प्रवीण शर्मा, बिलासपुर में सुभाष ठाकुर, बंजार में हितेश्वर सिंह, किन्नौर में तेजवंत नेगी, चंबा में इंदिरा ठाकुर, बड़सर में संजीव शर्मा, नूरपूर कृपाल परमार, देहरा में होशियार सिंह, आनी में किशोरी लाला, करसोग में युवराज कपूर, नालागढ़ में केएल ठाकुर जैसे बड़े नेता शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का हिमाचल प्रदेश का चुनाव बहुत खास है। इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, राज्य के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा। अमृतकाल के इन वर्षों में हिमाचल प्रदेश में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुझे खशी है कि हिमाचल के लोग, यहां के युवा, यहां की माताएं-बहनें इस बात को अच्छी तरह समझ रही हैं। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं।

यह भी पढ़ें: दुनिया पर राज करने की तैयारी में Mukesh Ambani, इस देश में बना रहे अपना फैमिली ऑफिस

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृपाल परमार पर दबाव बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। भाजपा हिमाचल विस चुनावों में हारने जा रही है। पीएम मोदी को हार का डर सता रहा है इसलिए वे पार्टी के नेताओं को धमका रहे हैं। सिंघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री की वरीयता सूची दुर्भाग्यवश बेहद विकृत है। इस सरकार के लिए सुशासन नहीं बल्कि चुनावी प्रचार और चुनावी काम ही सबसे ज्यादा जरूरी हैं। देश की गिरती हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने की बजाय प्रधानमंत्री दौरे करने में व्यस्त हैं।

सिंघवी ने कहा कि पीएम मोदी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। यह निर्वाचन प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग से भी कांग्रेस शिकायत करेगी। सिंघवी ने कहा कि विधायक के चुनाव में पीएम द्वारा अगर ऐसा किया जा सकता है कि तो चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए क्या-क्या किया जाता होगा। भाजपा ऐसा पहले कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा और मणिपुर जैसे राज्यों में कर चुकी है। सिंघवी ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व घबराया और बौखलाया हुआ है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.