Placeholder canvas

बड़ी खबर: जापान के पूर्व PM पर रैली के दौरान पिस्टल से फायरिंग, गंभीर रूप से घायल

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को गोली मारने की खबर आ रही है. जापान बेस्ड न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जब वह नारा शहर में भाषण दे रहे थे, उस दौरान उनपर हमला हुआ. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, इस बारे में जापान की सरकार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

स्थानीय रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी हैं. वहीं आबे का खून बहता हुआ देखा गया. शिंजो आबे ने साल 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ऐसा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के चलते किया था. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे.

बंदूक चलने की आवाज सुनी

शुरुआती खबरों में कहा गया है कि वह घायल हो सकते हैं. वहीं अलग अलग रिपोर्ट के अनुसार एक चश्मदीद का कहना है कि भाषण के दौरान आबे मुर्छित होकर गिर गए. कुछ रिपोर्ट में कहा गया कि उनके सीने में दो गोली लगी है.

घटनास्थल पर मौजूद जापान बेस्ड मीडिया हाउस एनएचके के एक रिपोर्टर ने कुछ ऐसा सुना जो बंदूक की गोली की तरह लग रहा था. वहीं आबे का खून बहता हुआ देखा गया. एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ चल रही है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. पुलिस ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है.

शिंजो आबे की दिल की धड़कने बंद

न्यूज एजेंसी एपी ने जापान के एक अधिकारी के हवाले से बताया, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे हमले के बाद वह सांस नहीं ले रहे थे. एयरलिफ्ट करते वक्त उनकी दिल की धड़कने भी बंद थी. वहीं हमले की सूचना के बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा व अन्य कैबिनेट मंत्री टोक्यो लौट आए हैं.

शिंजो आबे पर हमला करने वाले ने गोली दागने के बाद भागने का प्रयास किया. हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. बता दें कि दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में यह हमला हैरान करने वाला है. जापान में बंदूक नियंत्रण के सख्त कानून लागू है.