Placeholder canvas

योगी का अखिलेश पर तंज, बोले-प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ, गुंडों के साथ नहीं

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत के बाद भाजपा ने पहली बार विधान परिषद में भी बहुमत हासिल कर लिया। स्‍थानीय प्राधिकार क्षेत्र की विधानपरिषद की नौ सीटें बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी। आज 27 सीटों के लिए हुई मतगणना में भी 24 सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवार जीते। 36 में से कुल 33 सीटों पर बीजेपी कब्‍जा करने में कामयाब रही है। सिर्फ तीन सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा। इसमें से एक आजमगढ़, दूसरी वाराणसी और तीसरी प्रतापगढ़ की सीट रही।

आजमगढ़ से बीजेेपी के निष्‍कासित पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशु ने बतौर निर्दलीय उम्‍मीदवार चुनाव जीता तो वाराणसी बृजेश सिंह की पत्‍नी अन्‍नपूर्णा सिंह जीतीं। बीजेपी के अलावा जनसत्‍ता दल अकेली ऐसी पार्टी रही जिसे इस चुनाव में जीत हासिल हुई। राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने प्रतापगढ़ सीट से जीत हासिल की। जिन नौ सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर चुके थे उनमें लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार गुप्ता, बांदा-हमीरपुर से जितेन्द्र सेंगर, एटा-मैनपुरी-मथुरा से आशीष यादव, ओम प्रकाश सिंह, बुलंदशहर से नरेन्द्र भाटी, अलीगढ़ से ऋषिपाल, हरदोई से अशोक अग्रवाल, मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह और बदायूं से वागीश पाठक शामिल हैं।

विधानपरिषद चुनाव में इस शानदार जीत के बाद बीजेपी पूरे प्रदेश में जश्‍न मना रही है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्‍यों को और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई दी है।

योगी ने ट्विटर पर लिखा, ”आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में बीजेपी की प्रचण्ड विजय ने पुनः स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है.”