Pawan Kalyan
Pawan Kalyan

साउथ के हीरो Pawan Kalyan ने आंध्र प्रदेश में आगामी चुनावों के लिए अपना चुनावी वाहन तैयार कर लिया है. उन्होंने इस खास चुनावी वाहन की पहली झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए इसे अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाया है.

Pawan Kalyan ने इस गाड़ी का नाम देवी वाराही के नाम पर रखा है. उन्होंने अपनी नई चुनावी गाड़ी की तस्वीरों को पोस्ट कर लिखा, ‘वराही चुनावी जंग के लिए तैयार हैं’ (Varahi’ is ready for Election Battle). वैसे यह गाड़ी बेहद ही खास है और किसी आर्मी टैंक से कम नहीं है.

Pawan Kalyan की इस गाड़ी में क्या है इसमें खास

स्पेशल फीचर्स की करें तो इस गाड़ी में ऐसी लाइट्स लगी हैं, जो पावर कट होने पर भी Pawan Kalyan को आगे बढ़ने में मदद करेंगी. इसे किसी बाहरी रोशनी या सहारे की जरूरत नहीं है.

आर्मी टैंक जैसे फीचर्स से लैस इस गाड़ी में नई तकनीक का साउंड सिस्टम है, जो दूर खड़े लोगों को भी साफ सुनने में मदद करेगा. इस वाहन में कई विशेष सुरक्षा हैं. Pawan Kalyan का ये वाहन किसी बैटमोबाइल से कम नहीं लगता.

पवन कल्याण की वाराही में कुछ एडीशनल फीचर्स भी हैं, जिनमें चारों कोनों पर सीसीटीवी कैमरे शामिल हैं. उनकी यात्रा के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग होगी और उसके लिए एक सर्वर भी खास तौर से डिजाइन किया गया है. कारवां की तरह ही इसके अंदर कम से कम दो से तीन लोगों के आराम से बैठने की जगह होती है.

ये भी पढ़ें : नए रंग-रूप और स्टाइल में लौटकर आ रही टाटा नैनो, देखिए डीटेल्स

सुरक्षा है सबसे अहम

कुल मिलाकर Pawan Kalyan की सबसे अहम बात उनकी सुरक्षा है, खासकर पिछली कुछ घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इसे अपने लिए डिजाइन कराया है. इसमें पवन आसानी से हाइड्रोलिक स्टेप्स के साथ वाहन के टॉप पर भी आ सकते हैं.

वाहन के लिए पूजा शीघ्र ही कोंडागट्टू श्री अंजनेय स्वामी मंदिर में की जाएगी, जिसके बाद यह अभियान की राह पर चलेगा.

पवन कल्याण पूरे आंध्र प्रदेश में प्रचार करने के लिए वाहन का उपयोग करेंगे, जहां अप्रैल-मई 2024 में चुनाव होने हैं. उन्हें इस साल की शुरुआत में दशहरा के बाद राज्यव्यापी दौरे पर जाना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.