IIPPP
IIPPP

श्रीलंका में जारी घरेलू टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट ‘लंका प्रीमियर लीग’ में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस लीग में बुधवार को कैच लेने के दौरान स्टार प्लेयर चमिका करुणारत्ने चोटिल हो गए हैं। गेंद लगते ही चमिका करुणारत्ने के मुंह से खून निकलने लगा।

हादसे के बाद खिलाड़ी को ले जाना पड़ा अस्तपताल
बताया जा रहा है कि गेंद लगने से उनके तीन-चार दांत टूट गए हैं। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए मैच को भी रोका गया, जबकि घायल खिलाड़ी को मैदान से सीधा अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि चमीका का जबड़ा भी बुरी तरह चोटिल हुआ है।

मुंह से निकलने लगा था खून

सोशल मीडिया पर चमिका करुणारत्ने के चोटिल होने का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कैच लेने की कोशिश करते हैं और गेंद सीधा उनके मुंह पर ही आकर लगती, इस तरह उनका जबड़ा भी चोटिल हो जाता है और खून निकलने लगता है।

कैंडी फैलकॉन्स और गॉल ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जा रहा था मैच

ये पूरी घटना कैंडी फैलकॉन्स और गॉल ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में घटी। चमिका फैलकॉन्स की तरफ से खेल रहे थे, वहीं ग्लैडिएटर्स टीम की बैटिंग कर रही थी। चौथे ओवर की पहली बॉल पर बल्लेबाज फर्नांडो ने कवर के ऊपर से हवाई शॉट खेला, जिसे कैच लेने के लिए चमिका ने दौड़ लगाई और यह घटना हो गई।

मैच का हाल जानिए, कार्लोस ब्रैथवेट बने हीरो
अगर मैच की बात करें तो गॉल ग्लैडिएटर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 121 रन बनाए थे। इसके जवाब में कैंडी फैलकॉन्स टीम ने 15 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच की हीरो कार्लोस ब्रैथवेट रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया, लिहाजा उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.