Placeholder canvas

एशिया कप: मैच जिताने के बाद बोले पांड्या, 6 पर 15 बनाने होते फिर भी मैच जिता देता

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान फतेह कर लिया है. उसकी इस कामयाबी में हार्दिक पांड्या का रोल अहम रहा है. हार्दिक ने मैच के बाद कहा कि अगर जीत के लिए भारत को आखिरी ओवर में 7 की जगह 15 रन भी बनाने को मिलते तो वो उसे भी बनाते. और, वो ऐसा करने के लिए तैयार भी थे. फिलहाल, पाकिस्तान के खिलाफ भारत को अंतिम 6 गेंद पर 7 रन बनाने थे, जिसे भारतीय टीम ने पहली 4 गेंदों में हासिल कर लिया.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में अपना पहला मैच 5 विकेट से 2 गेंद शेष रहते जीता. पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी थी और 147 रन बनाकर ऑलआउट हुई. जवाब में भारत मे 5 विकेट खोकर 19.4 ओवरों में रन चेज कर लिया.

भारत की जीत में हार्दिक का हरफनमौला खेल

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस जीत में हार्दिक पंड्या का हरफनमौला खेल चर्चा में रहा. उन्होंने पहले गेंद से कमाल किया. फिर बल्ले से बवाल मचाते हुए टीम को जीत दिलाई. हार्दिक ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके बाद बल्ले से 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन ठोके.

मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने जो कहा वो सुनिए

पाकिस्तान फतेह के बाद पंड्या ने कहा, जैसे लक्ष्य का हमने पीछा किया उसके लिए आपको हरेक ओवर के लिए प्लान करना होता है. मुझे शुरू से पता था कि उनकी टीम में किन गेंदबाजों के ओवर बचे हैं. हमें मुकाबला जीतने के लिए आखिरी ओवर मेंजीत के लिए सिर्फ 7 रन बनाने थे लेकिन अगर हमें 15 रन भी चाहिए होते तो मैं उसके लिए खुद को तैयार रखता. मैं जानता था कि 20वें में ओवर में मेरी तुलना में गेंदबाज पर अधिक दबाव था, लिहाजा मैंने चीजों को आसान बनाए रखा.”

भारत का अगला मैच हांग कांग से

भारत को अब अगला मैच बुधवार को हांग कांग के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम अपने ग्रुप में फिलहाल टॉप पर है. पाकिस्तान को पीटने के बाद उसका पलड़ा हांग कांग के खिलाफ भी मजबूत दिख रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो ग्रुप स्टेज का अंत टॉप पर रहते हुए करेगा.