Placeholder canvas

सहम गया Begusarai, 30km की रेंज में अंधाधुंध फायरिंग, 11 घायल, एक की मौत, CCTV में दिखे शूटर

बिहार के बेगूसराय(Begusarai) जिले में अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले सनकी शूटर्स की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। अपराधियों ने मंगलवार शाम जिले के एक कोने से दूसरे कोने तक 30 किलोमीटर के दायरे में ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस दौरान 11 लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है।

बेगूसराय(Begusarai) पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एक जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है। वे एक बाइक पर सवार थे। पुलिस इस आधार पर दोनों की तलाश में जुटी है। बेगूसराय(Begusarai) जिले में चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई है। पटना समेत पड़ोसी जिलों में भी अलर्ट जारी हुआ है। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

यह वारदात मंगलवार शाम 4 से 5 बजे के बीच की है। बदमाशों ने बेगूसराय(Begusarai) जिले के एक कोने बरौनी थर्मल चौक से गोलियां बरसाना शुरू किया। फिर नेशनल हाइवे से बीहट की तरफ गए। रास्ते में उन्होंने मल्हीपुर चौक, बरौनी, तेघड़ा, बछवाड़ा में अलग-अलग जगहों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।

इस तरह वे (Begusarai) जिले के दूसरे कोने तक पहुंच गए। करीब 30 किलोमीटर के क्षेत्र में 11 लोगों को गोली लगी। बरौनी के पास एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई। गोलीबारी से इन इलाकों में दहशत फैल गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।