Placeholder canvas

OMG: AA8 है दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट, एक दो लाख नहीं 72 करोड़ में बिकी

जिस तरह लोगों को महंगी कारों का शौक होता है, उसी तरह नंबर प्लेट का शौक भी अलग ही लेवल का होता है. अनोखे या कम नंबर वाली लाइसेंस प्लेट की डिमांड काफी ज्यादा होती हैं और इनके लिए लाखों-करोड़ों रुपये की बोली लगाई जाती है. हाल में ऐसा ही एक मामला दुबई में सामने आया है जहां AA8 नंबर वाली लाइसेंस प्लेट के लिए एक शख्स ने 35 मिलियन दिरहाम खर्च किए हैं तो भारतीय करंसी में 72 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. एक मीडिया वेबसाइट की मानें तो ये दुनियाभर में चैरिटी ऑक्शन के अंतर्गत खरीदी गई अबतक की सबसे महंगी नंबर प्लेट है.

नीलाम हुआ सबसे महंगा नंबर
दुबई में इस नंबर प्लेट की नीलामी की गई जिसके बाद इसकी बोली 72.08 करोढ़ रुपये तक पहुंच गई. AA8 ही अकेला नंबर नहीं था जो इस नीलामी में शामिल था, इसके अलावा F55, V66 और Y66 भी करोड़ों रुपये में नीलाम किए गए हैं. AA8 के अलावा दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट का रिकॉर्ड केलिफोर्निया के एमएम नंबर प्लेट के नाम है. NFT यानी नॉन फंजिबल टोकन में ये लाइसेंस प्लेट 24.5 मिलियन डॉलर कीमत की है जो इंडियन करंसी में करीब 1 अरब 88 करोड़ रुपये होती है. हालांकि इस लिए अबतक कोई खरीदार नहीं मिला है.

कई अन्य VIP नंबर बिक्री के लिए उपलब्ध
एमएम नंबर प्लेट के अलावा F1 और UK नंबर की लाइसेंस प्लेट भी 2018 से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 153 करोड़ रुपये है. सिर्फ विदेश ही नहीं भारत में भी अनोखे नंबर्स की भारी डिमांड है और ग्राहक भी जोरदार बोली लगाकर इन्हें खरीदते हैं. हाल में चंडीगढ़ के एक शख्स ने 71 रुपये कीमत वाली अपनी होंडा एक्टिवा के लिए 15 लाख रुपये की नंबर प्लेट खरीदी है. इस लाइसेंस प्लेट का नंबर CH01-CJ-0001 है. 42 साल के बृजमोहन ने ये नंबर प्लेट खरीदी है जो विज्ञापन के पेशेवर हैं.