नई हज नीति जारी, हज यात्रा के लिए अब फ्री में कर सकेंगे आवेदन, हर हाजी को मिलेगी 50 हजार की छूट

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को हज नीति (Hajj 2023) जारी की है। हज पॉलिसी 2023 के मुताबिक, इस बार आवेदन फ्री होगा। यानी हज यात्रियों से आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभी तक 400 रुपए प्रति यात्री आवेदन के नाम लिए जाते थे। इसके अलावा करीब 50 हजार रुपए प्रतियात्री छूट भी दी जाएगी।

वहीं, हज यात्रियों को बैग, सूटकेस, छाता, चादर जैसे सामान के लिए अब पैसा नहीं देना पड़ेगा। वे अपने स्तर पर सामान खरीदकर ले जा सकेंगे।

 

नई हज नीति की खास बातें
बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
45 साल से ज्यादा की कोई महिला अब अकेले हज के लिए आवेदन कर सकेंगी।
इस बार कुल कोटे में से एक लाख 75 हजार में से 80 फीसदी हज कमेटी को और 20 फीसदी निजी ऑपरेटरों को आवंटित होंगे।

 

जिन लोगों ने हज कमेटी की ओर से पहले यात्रा कर रखी है, वे आवेदन के लिए योग्य नहीं होंगे।
स्वास्थ्य की जांच सिर्फ सरकारी अस्पताल में करानी होगी। निजी अस्पताल की जांच मान्य नहीं होगी।

नई हज नीति के अनुसार, सरकार के पास मौजूद कुल कोटे में से 80 प्रतिशत हज कमेटी को, जबकि 20 प्रतिशत निजी आपरेटरों को आवंटित होंगे। जिन लोगों ने हज कमेटी की ओर से पहले यात्रा कर रखी है, वे आवेदन के लिए योग्य नहीं होंगे। महिला तीर्थ यात्रियों के लिए मेहरम के मामले में और 70 वर्ष से अधिक आयु के हज यात्रियों के साथ दोबारा जाने वालों को अतिरिक्त शुल्क के भुगतान पर यात्रा की अनुमति दी गई है।

स्वास्थ्य की जांच सिर्फ सरकारी अस्पताल में करानी होगी। निजी अस्पतालों से कराए गए जांच मान्य नहीं होंगे। इसके फार्म राज्य और संघ शासित प्रदेश की हज कमेटी से मुफ्त में ले सकेंगे। पिछले वर्ष इसकी कीमत 400 रुपये थी। इसे आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकेगा।

 

प्ले स्टोर पर उपलब्ध मोबाइल एप हज कमेटी आफ इंडिया पर भी उपलब्ध होगा। यात्रा को आसान करने के लिए 25 स्थान चिह्नित किए गए हैं।
यात्रा को आसान बनाने के लिए 25 स्थान तय
श्रीनगर, रांची, गया, गुवाहाटी, भोपाल, इंदौर, मंगलुरु, गोवा, औरंगाबाद, वाराणसी, जयपुर, नागपुर, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि, विजयवाड़ा, अगरतला आदि हैं।