oyyy
oyyy

आधुनिक समय में डिजिटल का प्रभाव अधिक हो चुका है, लेकिन फिर भी बड़ी राशि के लेनेदेन के लिए कैश का इस्‍तेमाल अधिक होता है। हालाकि अगर आप बड़ी राशि का कैश में लेनदेन करते हैं तो आप टैक्‍स के दायरे में आ सकते हैं। इसके साथ ही 100 प्रतिशत तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

एक्‍सपर्ट के अनुसार, अगर आप छोटी राशि का ट्रांजेक्‍शन हर दिन करते हैं तो कोई प्रभाव नहीं होगा, लेकिन अगर आप एक बड़े अमाउंट का ट्रांजेक्‍शन कर रहे हैं तो यह आपके लिए जुर्माना भरने की वजह बन सकता है। नियम के अनुसार, 2 लाख रुपए हर दिन के हिसाब से अगर कैश में लेनदेन किया जाता है तो कुछ नियम और शर्तों के तहत जुर्माना लग सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल।

इनकम टैक्‍स की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अगर कोई व्‍यक्ति एक दिन में 2 लाख या उससे अधिक का लेनदेन करता है तो सेक्शन 269ST के तहत उसपर टैक्‍स लग सकता है। यह रकम अलग-अलग किस्‍त के माध्‍यम से भी नहीं होनी चाहिए। वहीं अगर इनकम टैक्स के इस नियम की अनदेखी की जाती है तो जुर्माना और कार्रवाई हो सकती है।

आयकर विभाग की ओर से एक सेक्शन 271DA है, जिसके तहत 2 लाख से अधिक कैश ट्रांजेक्शन पर जुर्माने का प्रावधान है। इसके तहत भी अगर नियम की अनदेखी की जाती है तो जुर्माने के साथ-साथ आयकर विभाग द्वारा अन्‍य कार्रवाई की जा सकती है।

अगर एक दिन में अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुए और उसकी कुल रकम 2 लाख से अधिक है, तो यह नियमों का उल्लंघन के तहत आता है। इसके अलावा अगर कोई 2 लाख रुपए किसी कार्यक्रम पर खर्च कर चुका है तो उसपर भी जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं किसी व्यक्ति ने अपने बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपए निकाल कर दिए और आपने अपने खाते में उसे जमा करा दिया और इसे आईटीआर में भी दिखाया गया है तो भी कार्रवाई की जा सकती है।

ऐसे ट्रांजेक्‍शन को आईटीआर में दिखा देने से भी कोई नहीं बच सकता है। जुर्माना इस परिस्थिति में भी चुकाना पड़ सकता है और यह जुर्माना किसी राशि 100 परसेंट तक भी हो सकती है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.