Placeholder canvas

नादिया कांड: निर्भया की मां बोलीं, ममता को इस्तीफा देना चाहिए, CM का दायित्व नहीं निभा पाईं

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक नाबालिग की रेप के बाद हुई मौत पर ममता बनर्जी अपने बयान के कारण घिर गई हैं। ममता बनर्जी ने पीड़िता के परिवार पर ही सवाल उठाये हैं और कहा है कि उन्हें कैसे पता कि रेप हुआ है। अब इस बयान से आहत निर्भया की माँ ने ममता बनर्जी के बयान को असंवेदनशील बताते हुए कहा कि वो पद पर बने रहने योग्य नहीं हैं।

2012 में गैंगरेप और हत्या की पीड़िता निर्भया की माँ ने कहा, ‘ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद पर रहने के लायक नहीं हैं यदि वो एक ऐसी लड़की के बारे में असंवेदनशील बयान दे रही हैं जिसकी हत्या कर दी गयी है। एक महिला होने के नाते उनके मुख से ऐसे बयान शोभा नहीं देते।’ इसके साथ ही निर्भया की मां ने इस मामले की सही तरीके से जांच की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ‘एक मुख्यमंत्री का इस तरह से बयान देना अपराध को बढ़ावा देता है। ये नेता केवल वोटबैंक की परवाह करते हैं।’

बता दें कि पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कथित तौर पर गैंगरेप के बाद एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। इस घटना पर संज्ञान लेने और आरोपियों को सजा दिलाने की बात करने की बजाय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पीडिता के परिवार पर ही सवाल उठा दिए।