IMG 20220823 165122 800 x 400 pixel
IMG 20220823 165122 800 x 400 pixel

महिंद्रा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी पॉपुलर कार Mahindra XUV300 की बिक्री करती है. इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी गाड़ियों के साथ रहता है. अब कंपनी अपनी इस एसयूवी को नए अवतार में लाने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा अपनी एक्सयूवी 300 का फेसलिफ्ट अवतार लाने जा रही है. हाल ही में नई XUV300 Facelift की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. कंपनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर दिखाया है. 

रिपोर्ट की मानें तो एसयूवी का अपडेटेड वर्जन इतना पावरफुल होगा कि सिर्फ 5.5 सेकेंड्स में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेगा. टीजर में इस कार को रेड कलर की पेंट स्कीम में देखा गया है. साथ ही इसमें नया लोगो भी मिलता है. माना जा रहा है कि नई कार को फेस्टिव सीजन के आसपास लाया जा सकता है. महिंद्रा का नया लोगो फ्रंट के अलावा स्टीयरिंग व्हील और पीछे की तरफ भी दिया जाएगा. 

अधिकतर बदलाव फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटीरियर में ही देखनेको मिल सकते हैं.  इसमें 1.2 mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की भी उम्मीद है, जो वर्तमान इंजन की तुलना में 20hp ज्यादा पावर और 30Nm ज्यादा टॉर्क जेनरेट करने के लिए लाया जाएगा. यह कुल 130hp की पावर और 230Nm का टॉर्क देता है. इसके एक डुअल टोन कलर ऑप्शन को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. इसमें ब्लू पेंट स्कीम के साथ व्हाइट कलर की रूफ दी गई थी. 

फिलहाल महिंद्रा एक्सयूवी 300 कुल 6 मोनो टोन कलर ऑप्शन में आती है. इसके अलावा कंपनी 6 सितंबर को एक्सयूवी 300 का इलेक्ट्रिक अवतार भी लाने वाली है. इसे Mahindra XUV 400 नाम दिया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स के साथ रहने वाला है. 


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.