Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari ने ‘9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाले देश’ पर भारत की टिप्पणी के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निजी टिप्पणी की।

 

Bilawal Bhutto Zardari ने कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात (Gujarat) का कसाई जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है।

 

बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी और आरएसएस पर साधा निशाना

बिलावल भुट्टो संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में हैं। उन्होंने कहा, “प्रधान मंत्री (पीएम मोदी) बनने तक इस देश में प्रवेश करने पर उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

 

ये आरएसएस के प्रधानमंत्री (Prime Minister of the RSS) और आरएसएस के विदेश मंत्री (Foreign Minister of the RSS) हैं। आरएसएस क्या है? आरएसएस हिटलर (Hitler) के ‘SS’ से प्रेरणा लेता है।”

बता दें कि बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने परिषद में कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई थी।

 

जयशंकर ने कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन की मेजबानी की और पड़ोसी संसद पर हमला किया, उसके पास उपदेश देने के लिए साख नहीं है।” बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के एपीसेंटर के रूप में देखती है।

 

आतंकवाद को स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए- जयशंकर
जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता हमारे समय की प्रमुख चुनौतियों पर प्रभावी प्रतिक्रिया पर निर्भर करती है, चाहे वह महामारी हो, जलवायु परिवर्तन हो, संघर्ष हो या आतंकवाद हो और “the normalisation of such threats” कभी भी स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “दुनिया जिसे अस्वीकार्य मानती है, उसे सही ठहराने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए। यह निश्चित रूप से सीमा पार आतंकवाद के State Sponsorship पर लागू होता है।ओसामा बिन लादेन की मेजबानी करना और पड़ोसी संसद पर हमला करना इस परिषद के सामने उपदेश देने के लिए काम नहीं कर सकता है।”

bilaval Bhutto ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘Maintenance of International Peace and Security: New Orientation for Reformed Multilateralism’ पर खुली बहस में कश्मीर मुद्दा उठाया था, जो 15 नेशन काउंसिल में भारत की अध्यक्षता में आयोजित एक हस्ताक्षर कार्यक्रम था।

 

बिलावल के इस बयान के बाद दिल्ली में पाक एंबसी के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन स्टार्ट कर दिया, देशभर के बीजेपी कार्यकर्ता बिलावल के इस बयान से नराज हैं, वहीं फतेहपुर जिले के रहने वाले भाजपा नेता फैजान हैदर रिजवी ने कार्यकर्ताओं के साथ बिलावल भुट्टो का पुतला फूंककर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.