Placeholder canvas

उदयपुर में हत्या का मामला, सीएम अशोक गहलोत का बयान, ये अंतर्राष्ट्रीय साजिश हो सकती है

राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक की हत्या के बाद पूरे राजस्थान में पुलिस अलर्ट पर है। पूरे राज्य में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है।

वहीं इस घटना की गंभीरता को देखते हुए NIA अब इसकी जांच में जुट गई है। वहीं राज्य सरकार ने भी एसआईटी का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है।राज्य के मुख्य सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक की और पुलिस-प्रशासन को राज्यभर में विशेष सतर्कता और चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।

वहीं इस घटना को बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया ने प्रशासन की चूक बताया है, उन्होंने कहा- जब कन्हैयालाल ने दुकान खोली तो पुलिस को इतना दिमाग तो होना चाहिए कि वह सुरक्षा मांग रहा है और आज दुकान खोल रहा है। उसे सुरक्षा देनी चाहिए। निश्चित रूप से प्रशासनिक चूक हुई है जिसके कारण ये घटना हुई है।

प्रदेश सरकार की सोच ही ऐसी है। पर्व- त्योहारों पर 24 घंटे बिजली दी जाती है तो ये लोगों में एक संदेश देता हैं और उनमें द्वेष पैदा करता है। हिंदुओं के त्योहार पर पूरे राजस्थान में धारा 144 लगा दी जाती है फिर लोग उसको तोड़ेंगे, टकराव होगा और उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा