IMG 20221003 020813 800 x 400 pixel
IMG 20221003 020813 800 x 400 pixel

 

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रविवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. आनन-फानन में उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया. जानकारी मिलते ही उनके बेटे अखिलेश यादव और बहू डिपंल यादव भी मेदांता पहुंच गए. शिवपाल, प्रतीक और अपर्णा भी मेदांता में ही मौजूद हैं.

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. दोनों नेताओं ने अखिलेश यादव को फोन करके मुलायम सिंह का हाल जाना. पीएम मोदी ने अखिलेश ने फोन पर कहा कि जो भी संभव सहायता की जरूरत है, उसके लिए वह मौजूद हैं.

 

मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से बयान जारी किया गया. बताया गया कि नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. वहीं मेदांता अस्पताल के पीआरओ ने भी बयान जारी कर मुलायम सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी दी.

 

 

उन्होंने कहा कि यूरिन संक्रमण के साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या काफी बढ़ने के बाद मुलायम सिंह को भर्ती कराया गया था. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें रविवार सुबह आईसीयू में शिफ्ट किया गया. स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा तो फाइनली डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा. मेदांता अस्पताल कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं कर रहा है. अखिलेश यादव को सारी जानकारी दे दी गई है.

 

काफी समय से बीमार चल रहे मुलायम
बता दें, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत काफी गंभीर है. वह काफी समय से बीमार चल रहे हैं. आज तबीयत ज्यादा खराब होने पर उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुलायम सिंह यादव स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से काफी समय से पीड़ित हैं.

 

अभी हाल ही में उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था. मुलायम सिंह यादव को पेट दर्द और पेशाब में संक्रमण की शिकायत थी. तबीयत में सुधार होने के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, लेकिन एक बार फिर इसी परेशानी की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.