PM Modi Gujarat Visit 2
PM Modi Gujarat Visit 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Gujarat Visit) ने रविवार को गुजरात के मोढेरा में कई योजनाओं की आधारशिला रखी और करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को समर्पित किया। उन्होंने गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव (Modhera Solar Powered Village) को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया।

उन्होंने (PM Modi Gujarat Visit) कहा कि आज मोढेरा के लिए, मेहसाणा के लिए और पूरे नॉर्थ गुजरात के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बिजली, पानी से लेकर रोड, रेल तक डेयरी से लेकर कौशल विकास और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का आज लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

‘देशभर में हो रही मोढेरा की चर्चा’

पीएम मोदी (PM Modi Gujarat Visit) ने कहा, ‘बीते कुछ दिनों से सूर्य ग्राम को लेकर के, मोढेरा को लेकर के पूरे देश में चर्चा चल पड़ी है। कोई कहता है कभी सोचा नहीं था कि सपना हमारी आंखों के सामने साकार हो सकता है। आज सपना सिद्ध होता देख रहे हैं। जिस मोढेरा को सदियों पहले मिट्टी में मिलाने के लिए आक्रांताओं ने क्या कुछ नहीं किया,जिस मोढेरा पर भांति-भांति के अत्याचार हुए। वो मोढेरा अब अपनी पौराणिकता के साथ-साथ आधुनिकता के लिए भी दुनिया में मिसाल बन रहा है।’

यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती का PM Modi पर हमला- 2014 से पहले 100 रुपये का गमछा पहनते थे और अब 80000 का

सोलर पावर को बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही मदद

उन्होंने कहा, ‘गुजरात का यही तो सामर्थ्य है, जो आज मोढेरा में नजर आ रहा है। वो गुजरात के हर कोने में मौजूद है। अब तक ये होता था कि सरकार बिजली पैदा करती थी और जनता खरीदती थी। केंद्र सरकार ये प्रयास कर रही है कि अब लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं। देश में सोलर पॉवर (Modhera Solar Powered Village) को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जा रही है। ये प्रोजेक्टस रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। किसानों और पशु पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे और इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्तार देंगे।’


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.