HBB
HBB

फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हाल ही में उनकी सुरक्षा घटाई गई थी. सिद्दू मूसेवाला के निधन से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है. उनकी हत्या से सिंगर मीका सिंह बहुत दुखी हैं. उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया है.

मीका सिंह हत्या को बताया शर्मनाक
मीका सिंह (Mika Singh) ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की सुरक्षा घटाए जाने पर भी सवाल उठाए हैं.एक हिंदी चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘बहुत दुखद और शर्मनाक हादसा हुआ है. जो हुआ वो तो बहुत गलत हुआ है, लेकिन मैं सोच रहा हूं कि 2022 चल रहा है. हम बहुत पहले ऐसी बातें सुनते थे कि हत्या हो गई है, लेकिन आज इस पढ़े-लिखे युग में और इतने समझदार लोगों के बीच में ऐसी चीजे हो रही हैं, तो बहुत ही गलत और घटिया चीजें हो रही हैं. मैं पंजाब सरकार और पुलिस से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि ऐसे लोगों को पकड़कर आप क्यों बंद नहीं कर दें जो लोगों को धमकियां देते हैं’.

सिंगर्स को मिलती रहती हैं धमकियां
उन्होंने आगे कहा, ‘बहुत सारे सिंगर्स दुखी हैं कि बार-बार कोई ना कोई गैंगस्टर उन्हें मैसेज करके पैंसों की मांग करता है. बहुत सारे सिंगर्स चुपचाप पैसे भी दे रहे हैं. क्योंकि उन्हें अपनी जान प्यारी है. ये चीज रुकनी चाहिए. मैं ऐसे सिंगर्स से रिक्वेस्ट करूंगा कि आप अपनी आवाज उठाओ. ये सिद्दू मूसेवाला की डेथ नहीं हुई है, ये हम सबकी डेथ है. सबके मुंह पर ये तमाचा है. तीन-चार दिन पहले ही उनकी सिक्योरिटी हटी है और हो सकता हो कि सिद्धू जी ने किसी काम के लिए मना कर दिया हो. इसकी वजह से उन्हें ये परिणाम भुगतना पड़ा हो. जो हुआ बहुत दुखद और घटिया हुआ. मीका ने ये भी बताया कि एक हफ्ते पहले सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के साथ उनकी बात हुई थी.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.