Placeholder canvas

CNG में तहलका मचाने आई मारुति की सबसे सस्ती कार, फीचर्स ऐसे की SUV भूल जाओ

आज के समय में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों के जेब पर खासा असर देखने को मिल रहा है। वहीं आपको बता दें लोग अब पेट्रोल डीजल के मुकाबले अपना विकल्प सीएनजी ना फिर इलेक्ट्रिक वाहन को बना रहे है। अगर आप भी अपने लिए सीएनजी कार लेने की सोच रहे है तो मारुति सुजुकी आपके लिए कम कीमत में बेहतरीन ऑप्शन लेकर आया है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने आखिरकार स्विफ्ट हैचबैक का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। आज हम आपको इस कार से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे।

वेरिएंट और कीमत
मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक के बिलकुल ही विपरीत जो पूरी तरह से पेट्रोल पर चलती है, नई लॉन्च की गई Maruti Suzuki Swift S-CNG मारुति सुजुकी एस सीएनजी सिर्फ 2 वेरिएंट्स वीएक्सआई और जेडएक्सआई में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। जबकि मारुति सुजुकी स्विफ्ट एस-सीएनजी जेडएक्सआई वेरिएंट की कीमत 8.45 लाख रुपए है।

क्या आपको मालूम है मारुति के इस सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में। आपको बता दें इंडो-जापानी ऑटोमेकर ने सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है अपनी हैचबैक कार की बिक्री को बढ़ाने की लिए। वहीं मारुति सुजुकी के मुताबिक, नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का सब्सक्रिप्शन प्लान सिर्फ 16,499 रुपये से सुरू होता है। इसपर आपको कई ऑप्शंस भी मिल सकते है।