Congress President Mallikarjun Kharge
Congress President Mallikarjun Kharge

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) का पद संभाल लिया है। बुधवार की सुबह ही राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की दिग्गज हस्तियों नेहरू और इंदिरा को भी नमन किया। उसके बाद वह सीधे पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पदभार संभाला।

इस मौके पर सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मधुसूदन मिस्त्री भी मौजूद थे। इसके अलावा भी पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता खड़गे (Mallikarjun Kharge) की ताजपोशी के दौरान नजर आए। राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से समय निकालकर खड़गे की ताजपोशी में पहुंचे और यह संदेश देने में कसर नहीं छोड़ी कि अब खड़गे नेतृत्व संभालेंगे और वह उनके मातहत ही काम करेंगे।

मंच के जरिए भी गांधी परिवार ने खड़गे (Mallikarjun Kharge) के हाथ में ही नेतृत्व की कमान (Congress President) दिए जाने का संदेश दिया। राहुल गांधी इस दौरान मंच पर खड़गे को बिठाने के बाद सीट पर जाते दिखे। यही नहीं एकदम बीच में मल्लिकार्जुन खड़गे को बिठाया गया। उनके ठीक दाईं ओर सोनिया गांधी थीं तो बाईं ओर पार्टी की चुनाव समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री थे। वहीं उनके बगल में राहुल गांधी को जगह दी गई। इसका अर्थ है कि सीटिंग प्लान के जरिए गांधी परिवार ने अपनी बजाय खड़गे को ही नेता के तौर पर पेश करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें:  Box Office: PS-1 पर भारी पड़ी Kantara! 22वें दिन की कमाई देख बॉलीवुड वालों के भी उड़े होश

खुर्शीद बोले- शीर्ष नेता तो अब भी राहुल गांधी ही रहेंगे

कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन का यह ऐतिहासिक दिन था, जब 24 सालों के बाद गांधी परिवार से बाहर के किसी शख्स को पार्टी की कमान दी गई है। इस मौके पर पार्टी दफ्तर में मौजूद सलमान खुर्शीद ने नेतृत्व के सवाल पर कहा कि सबसे बड़े नेता तो अब भी राहुल गांधी ही रहेंगे क्योंकि लोग उन पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल ही ऐसे नेता हैं, जो पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकते हैं। उनके अलावा भी कई नेताओं ने ऐसे ही बात कही। बता दें कि खड़गे ने भी गांधी परिवार की सलाह पर ही अध्यक्ष पद पर काम करने की बात कही है।

CWC भंग कर खड़गे ने बनाई नई कमेटी

कांग्रेस के नए अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे पद संभालते ही ऐक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने पार्टी की संचालन समिति की घोषणा कर दी है। इसमें कई बड़े नाम शामिल है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को इस समिति में जगह दी गई है। जब तक नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी का गठन नहीं होता तब तक संचालन समिति के जरिए ही पार्टी की गतिविधियां चलेंगी।

बता दें कि सीडब्लूसी कांग्रेस की सबसे बड़ी निर्णायक संस्था है लेकिन जब तक इसका गठन नहीं होगा सारे फैसले संचालन समिति के जरिए लिए जाएंगे। पार्टी के पूर्ण सत्र में सीडब्लूसी की घोषणा की जाएगी। पार्टी के संविधान के मुताबिक इसमें 11 सदस्य मनोनीत और 12 निर्वाचित होते हैं। बुधवार को CWC के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था ताकि आसानी से नई समिति का गठन किया जा सके।

यह भी पढ़ें: Mahindra Atom EV: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘एटम’ करेगी TATA Tiago EV बोलती बंद, कीमत टियागो की आधी से भी कम

कांग्रेस की संचालन समिति में कुल 47 नेताओं को शामिल किया गया है। इसमें राहुल गांधी, सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह के अलावा एके एंटनी, अभिषेक मनु सिंघवी, अजय माकन, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, अविनाश पांडेय. गाएखांगम, हरीश रावत, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, कुमारी शैलजा, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, ओमेन चैंडी, प्रियंका गांधी, पी चिदंबरम, रणदीप सिंह सुरजेवाला, रघुबीर मीना, तारिक अनवर, ए चेल्ला कुमार, अधीर रंजन चौधरी, भक्त चरण दास, देवेंद्र यादव दिग्विजय सिंह, दिनेश गुंडु राव, हरीश चौधरी, एचके पाटिल, जय प्रकाश अग्रवाल, केएच मुनियप्पा, बी मानिकम टैगोर, मनीष चतरथ, मीरा कुमार, पीएल पुनिया, पवन कुमार बंसल, प्रमोद तिवारी, रंजनी पाटिल, रघु शर्मा, संजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, शक्तिसिंह गोहिल, टी सुब्बिरामी रेड्डी, तारिक हामिद शामलि हैं।

शशि थरूर समेत जी-23 के इन नेताओं को नहीं मिली जगह

कांग्रेस की संचालन समिती में आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक जैसे कुछ गिने चुने नेताओं के अलावा जी 23 के नेताओं को जगह नहीं दी गई है। मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को भी इस संचालन समिति में जगह नहीं दी गई। इसके अलावा वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी, पीजे कुरियन, प्रथ्वीराज जव्हाण, भूपेंद्र हुड्डा को भी इस सूची से बाहर रखा गया है। बता दें कि इन नेताओं ने ही सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी का नेतृत्व बदलने की बात कही थी।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.