Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. महाराष्ट्र और झारखंड का सियासी भविष्य आज तय होने वाला है. आज तय हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी होगी या महाविकास अघाड़ी के हाथों में सत्ता जाएगी.
पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हैं. हालांकि, बिहार, राजस्थान, पंजाब, केरल सहित 16 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आ रहे हैं. केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी सबकी नजर है, क्योंकि यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में हैं. सभी सीटों पर काउंटिंग 8 बजे शुरू हो गई है.
इलेक्शन के नतीजे सीधे हमारी वेबसाइट के अलावा इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.
महाराष्ट्र का सियासी गणित
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर 95% से ज्यादा मतदान हुआ. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
पिछले चुनाव के नतीजे
2019 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर बहुमत हासिल किया था. हालांकि, बाद में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी सरकार बनाई थी.
झारखंड में क्या स्थिति
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर 66.65% तो दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर 68.45% मतदान हुआ. राज्य में NDA (भाजपा-एजेएसयू) और INDIA ब्लॉक (झामुमो-कांग्रेस) के बीच मुकाबला है.
पिछले चुनाव के नतीजे
2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राजद गठबंधन ने बहुमत हासिल किया था. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे.
प्रमुख मुद्दे और कांट्रोवर्सी
इस बार के चुनाव में महाराष्ट्र में कृषि संकट, बेरोजगारी, और बाढ़ जैसे मुद्दे प्रमुख रहे. वहीं, झारखंड में आदिवासी अधिकार, बेरोजगारी और विकास के मुद्दे चुनाव के केंद्र में रहे. महाराष्ट्र में शिवसेना की विभाजन और एनसीपी की बगावत बड़ी कांट्रोवर्सी रही है.