IMG 20220928 192136 800 x 400 pixel
IMG 20220928 192136 800 x 400 pixel

जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) की मृत्यु के नौ महीने बाद सरकार ने बुधवार को लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नामित किया है. अनिल चौहान (Anil Chauhan) देश के डीजीएमएओ, सेना की पूर्वी कमान के कमांडर रह चुके हैं. इन दिनों वे नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरियट में मिलिट्री एडवाइजर के पद पर तैनात थे.

लेफ्टिनेंट जनरल चौहान मई 2021 में पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे. उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व में आतंकवाद विरोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है. जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद से ही सीडीएस का सैन्य पद खाली था.

 

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत और उनकी पत्नी की पिछले साल दिसंबर में तमिलनाडु में एक सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौत हो गई थी. इस हादसे में कुल 13 लोग मारे गए थे. हादसे में बचे एकमात्र व्यक्ति, वायु सेना एक ग्रुप कैप्टन की बाद में गंभीर रूप से जलने से मृत्यु हो गई थी.

तीन सेनाओं को साथ लाने के लिए बनाया था ये पद

63 वर्षीय जनरल रावत ने जनवरी 2020 में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभाला था. ये पद तीन सेवाओं- थल सेना, नौसेना और वायु सेना को एकीकृत करने के लिए बनाया गया था. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का स्थायी अध्यक्ष होता है और राजनीतिक नेतृत्व को निष्पक्ष सलाह देने के अलावा रक्षा मंत्री का मुख्य सैन्य सलाहकार भी होता है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.