reeeee
reeeee

Rashtriya Janata Dal (RJD) ) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया। उनके परिवार के सदस्य लालू के स्वास्थ्य से जुड़े सभी अपडेट लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। उनकी बेटी मीसा भारती ने एक ट्वीट कर बताया कि लालू ठीक हैं और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। मीसा ने यह भी बताया कि लालू होश में हैं और सबसे बातें कर रहे हैं।

पापा अब ठीक, सबसे कर रहे हैं बात : मीसा भारती

यह भी बताया गया कि लालू ने इशारों में कहा कि सब ठीक है। लालू का ऑपरेशन सिंगापुर के एक अस्पताल में हुआ है। ऑपरेशन के बाद मीसा भारती (Misa Bharti) ने एक ट्वीट कर बताया, “पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है, पापा अभी ICU में हैं, होश में हैं और बातें कर पा रहे हैं! आप सबकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद!”

बता दें कि लालू के ऑपरेशन को लेकर पूरा परिवार चिंतित था। उनके बड़े बेटे और बिहार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने पिता की सलामती के लिए रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय का पाठ भी किया था। वहीं, कई मंत्रियों और नेताओं ने भी आरजेडी प्रमुख के स्वास्थ्य के लिए पूजा-अर्चना की थी।

रोहिणी आचार्या की सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
वहीं, लालू की बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) की काफी तारीफें हो रही हैं। रोहिणी ने ही पिता को अपनी किडनी डोनेट की है, जिसके लिए उनकी जमकर वाहवाही हो रही है। ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने लालू के साथ फोटो ट्वीट किया था, इसके साथ उन्होंने लिखा- “रेडी टू रॉक एंड रोल। मेरे लिए इतना ही काफी है, आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है।”

रोहिणी के इस कदम को लालू के परिवार के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सराहा जा रहा है। कई ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विकाश कुमार मौर्या नाम के एक यूजर ने लिखा, “बेटियां यू हीं नहीं पापा की परी कही जाती हैं। ईश्वर खुद नहीं आ सकते, इसलिए परी के रूप में बेटी को भेजते हैं। रोहिणी आचार्या ने पिता लालूयादव को जीवनदान देकर इसका (ईश्वर के स्वरूप) उदाहरण पेश किया है। गर्व है आप पर।”

एक अन्य यूजर रुद्र प्रताप सिंह ने लिखा, “बधाई रोहिणी आचार्या अपने पिता को दूसरा जन्म देने के लिए, विश्व की सारी बेटियां आप पर गर्व कर रहीं होंगी। अपनी किडनी 75 साल के बूढ़े पिता को दें ये साहस सिर्फ बेटियां ही कर सकती हैं आप नए पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेणास्रोत रहेंगी…”

एक और ट्विटर यूजर जाट दीपक धनखड़ ने कहा, “बेटी ने अपने पिता को एक ताकत देकर, रिश्ते को मिसाल बना दिया। साहस रखने वाली

रोहिणी आचार्या को दिल से सलाम… बेटी पापा के हर सुख दुख में रहती है।” सौरव भारद्वाज नाम के एक यूजर ने कहा, “ऐसे ही नहीं कहा गया कि है, बेटा होता है भाग्य से और बेटियां सौभाग्य से।। भगवान ऐसी बिटिया सबको दे! मैं लालू प्रसाद यादव जी और रोहिणी आचार्या जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। वह शीघ्र स्वस्थ होकर स्वदेश लौटें।”


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.