Lalu
Lalu

Lalu yadav Health Update: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. बता दें कि हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लाट हुआ था, जिसके बाद भी उनकी हालत सामान्य नहीं हो पाई है.

किडनी ट्रांसप्लांट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं. लेकिन लालू यादव की सेहत में चिंताजनक ही बनी हुई है.

Lalu yadav Health Update: रोहिणी ने की ये अपील

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रोहिणी आचार्य ने लालू प्रसाद यादव का हेल्थ अपडेट साझा किया है. उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गयी हूं.

रोहिण ने आगे लिखा, ‘मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में हैं. उनकी तबीयत नासाज बनी हुई हैं. बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए कि पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच, आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें.’

ये भी पढ़ें : POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन पर महालूट ऑफर, 10 हजार में खरीदें पॉवरफुल 5जी फोन

Lalu yadav Health Update: तेजस्वी यादव ने बताया था सुधार

इससे पहले रविवार को तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर कहा था कि लालू प्रसाद की तबीयत में अब सुधार है. किडनी ने भी काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्य को लेकर उन्होंने कहा कि वो भी तेजी से रिकवरी कर रही है.

हालांकि तेजस्वी के दिये इस बयान के चंद घंटे बाद ही रोहिणी ने लालू प्रसाद के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की. लालू की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी ने लिखा था कि ईश्वर को उन्होंने नहीं देखा है, लेकिन ईश्वर के रूप में पापा को देखा है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.