Placeholder canvas

दो टेलिकॉम कंपनियों के जानिए बेस्ट प्लान, प्रीपेड प्लान में मिलेगी ‘अनलिमिटेड’ सर्विस

Reliance Jio और Airtel देश की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां हैं। जियो और एयरटेल ने पिछले दिनों अपने ग्राहकों के लिए Independence Day offer के तहत नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए। एयरटेल ने 519 रुपये और 779 रुपये की कीमत पर रिचार्ज पैक उपलब्ध कराए।

वहीं रिलायंस जियो ने 750 रुपये वाला नया प्लान पेश किया। मुकेश अंबनी के मालिकाना हक वाली जियो ने 2999 रुपये वाले प्लान को भी नए ऑफर्स के साथ पेश किया। हम आपको बता रहे हैं कि एयरटेल और Jio के इन प्रीपेड प्लान में क्या-कुछ ऑफर किया जाता है। ये प्लान एक-दूसरे से कितने अलग हैं।

519 रुपये वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल के नए 519 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 60 दिन है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डेली डेटा मिलता है। प्लान में 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा एयरटेल का यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी ऑफर करता है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड एसटीडी, लोकल और रोमिंग कॉल की सुविधा भी है।

एयरटेल के इस प्लान में तीन महीने के लिए फ्री Apollo 24/7 Circle की सुविधा मिलती है। इसके अलावा हैलो ट्यून्स और फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक ऑफर भी है।

779 रुपये वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल के 779 रुपये वाले प्लान को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया गया है। इस प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में ग्राहकों को अनलमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉइस कॉल की भी सुविधा मिलती है। यह प्लान हर दिन 100 एसएमएस भी ऑफर करता है।

एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में Apollo 24/7 Circle की फ्री सुविधा तीन महीने के लिए मिलती है। इसके अलावा प्लान में फ्री हैलो ट्यून्स और फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक भी ऑफर है।

750 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो का यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। जियो ने इस प्लान को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी इस प्रीपेड प्लान में ऑफर किए जाते हैं।

750 रुपये वाले प्लान में जियो दो प्लान एक साथ ऑफर कर रही है- जिसमें एक की कीमत 749 रुपये और दूसरे की कीमत 1 रुपये है।

पहले प्लान की बात करें तो 749 रुपये में हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी 90 दिन है।

वहीं दूसरे 1 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 100 एमबी डेटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 90 दिन है। इसके अलावा जियोसिक्योरिटी, जियोटीवी और जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मिलता है।

2,999 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा प्लान में 100 एसएमएस भी डेली ऑफर किए जाते हैं। यह प्रीपेड पैक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं।

Jio Independence offer के तहत ग्राहक इस प्लान में 3000 रुपये के फायदे भी पा सकते हैं। इसमें 75 जीबी अतिरिक्त डेटा, Ajio, Netmeds और Ixigo के कूपन शामिल हैं। जियो के इस रिचार्ज पैक में एक साल के लिए 499 रुपये वाला मोबाइ सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।