IMG 16042022 054119 800 x 400 pixel
IMG 16042022 054119 800 x 400 pixel

रॉकिंग स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2) ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर दिया है। फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर इतिहास रच दिया है। यह फिल्म कोविड के बाद के दौर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है। केजीएफ: चैप्टर 2 के निर्माताओं ने ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ एक नया पोस्टर जारी किया।

पोस्टर के अनुसार, एक्शन फिल्म ने पहले दिन 134.50 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की है। चार भाषाओं में डब इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह किसी कन्नड़ फिल्म के लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित केजीएफ: चैप्टर 2 अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

‘केजीएफ 2’ से राजामौली की फिल्म आरआरआर को काफी टक्कर मिल रही है। फिल्म की कमाई में 20 फीसदी की गिरावट देखी गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ‘आरआरआर’ ने हिंदी में अब तक कुल 243.79 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। उन्होंने बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 5 करोड़, शनिवार को 7.50 करोड़, रविवार को 10.50 करोड़, सोमवार को 3.50 करोड़, मंगलवार को 3 करोड़ और बुधवार को 2.70 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को 3 करोड़ की कमाई की है।

‘केजीएफ 2’ से राजामौली की फिल्म आरआरआर को काफी टक्कर मिल रही है। फिल्म की कमाई में 20 फीसदी की गिरावट देखी गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ‘आरआरआर’ ने हिंदी में अब तक कुल 243.79 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। उन्होंने बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 5 करोड़, शनिवार को 7.50 करोड़, रविवार को 10.50 करोड़, सोमवार को 3.50 करोड़, मंगलवार को 3 करोड़ और बुधवार को 2.70 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को 3 करोड़ की कमाई की है।

खबरों के अनुसार, एक और रिकॉर्ड तोड़ते हुए फिल्म ने बुधवार की रात 9 बजे तक टिकटों की एडवांस बिक्री से कुल 65.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की टीम ने फिल्म में हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन को कास्ट किया गया है। इनके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, ईश्वरी राव, राव रमेश जैसे कलाकार भी शामिल हैं। 

फिल्म ‘आरआरआर’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में 50 करोड़ रुपए, 5 दिन में 100 करोड़ रुपए 9 दिन में 150 करोड़ रुपए, 13 दिन में 200 करोड़ रुपए और 17 दिन में 225 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर लिया था। इस तरह से फिल्म ने 243.79 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। 

बता दें कि साल 2018 में केजीएफ: चैप्टर वन रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन कुछ समय के बाद फिल्म को तगड़ी पब्लिसिटी मिली थी। इसकी वजह से फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए दर्शकों में तगड़ा एक्साइटमेंट देखने को मिला था। केजीएफ: चैप्टर 2 ने रिलीज के पहले ही दिन केजीएफ चैप्टर वन के लाइफटाइम कमाई को भी पछाड़ दिया है। केजीएफ वन का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.09 करोड़ रुपए है। फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज के साथ ही अब दर्शक केजीएफ: चैप्टर 3 का इंतजार कर रहे हैं।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.