IMG 20221207 132218 800 x 400 pixel
IMG 20221207 132218 800 x 400 pixel

MCD election in Delhi के वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ताजा रुझान आने शुरू हो गए हैं। आप और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कटर नजर आ रही है। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) 180 सीटों से ज्यादा पर जीत दर्ज कर देगी। उन्होंने कहा कि इस बार आप भाजपा की छुट्टी कर देगी। इसका नतीजा ये है लोग केजरीवाल सरकार को पसंद कर रहे हैं और एमसीडी में भी आप को बैठाना चाहते हैं।

यही नहीं उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा और जनता का साथ मिला तो ये आंकड़ा 230 सीटों तक पहुंच सकता है। पोस्टल बैटल को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें ज्यादातर सरकारी कर्मचारियों के वोट होते है।

सरकारी नौकरी करने वाला आदमी डरता है कि सरकार उसे देख सकती है। उन्हें नौकरी का खतरा रहा है। उन्होंने दावा किया कि अब ईवीएम खुल चुकी है। अब आप तेजी से आगे निकलेगी। इतनी तेजी से आप आगे निकलेगी कि बीजेपी के पसीने छूट जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता बीजेपी से परेशान है और वह बदलाव चाहती है।

ताजा रुझान में आप 125 सीटों पर, बीजेपी 115 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं दूसरी तरफ आप के पार्टी कार्यालय पर नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। यहां जश्न माने की तैयारी चल रही है।

हालांकि अभी वोटों की गिनती जारी है। यहां लगातार बीजेपी और आप की बढ़त में बदलाव का दौर जारी है। गिनती के दौरान बीजेपी भी कई चरण में बढ़त हासिल करते हुए दिख रही है।

बीजेपी और आप ने सभी सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार
एमसीडी चुनाव में कुल 250 वॉर्ड में 1,349 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। आम आदमी पार्टी ने और बीजेपी ने सभी 250 वार्डों में उम्मीदवार उतारे थे। वहीं कांग्रेस ने 247 वार्डों में अपना उम्‍मीदवार खड़े किए। बसपा ने 132 वार्ड, एनसीपी ने 26 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.