IMG 19052022 122717 800 x 400 pixel
IMG 19052022 122717 800 x 400 pixel

कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड ( Karnataka Secondary Education Examination Board) आज यानी 19 मई को कक्षा 10वीं सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (Secondary School Leaving Certificate) का परिणाम घोषित करेगा. कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम 2022 (Karnataka SSLC Result 2022) आज दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जाएंगे.

इस परीक्षा में कुल 8.5 लाख छात्रों ने भाग लिया था. कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) 10वीं परिणाम 2022 इस वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर जारी कर दिया.

इन दो वेबसाइट से कर सकेंगे चेक

KSEEB 10th Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटों – sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर जाएं.

2. वेबसाइट पर SSLC परिणाम 2022 कर्नाटक मार्क्स कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

3.पंजीकरण संख्या या आवश्यकतानुसार रोल नंबर दर्ज करें.

4.एसएसएलसी कक्षा 10वीं कर्नाटक परिणाम 2022 मार्क कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.SSLC परिणाम 2022 कर्नाटक अंक कार्ड डाउनलोड करें और सहेजें.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.