Placeholder canvas

कर्नाटक सरकार ने जारी की नई कोविड गाइडलाइन, पब-रेस्त्रां में मास्क पहनना अनिवार्य

चीन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अलर्ट मोड में रहने की हिदायत दी है। ऐसे में कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार ने सोमवार को कोरोना की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की।

इन जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर (K Sudhakar) की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जहां पर नए साल के जश्न को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। चीन समेत कई देशों में तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रसार को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने रेस्त्रां, पब, थियेटर हॉल, स्कूल और कॉलेजों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

राजस्व मंत्री आर अशोक ने बताया कि चीन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हमारी सलाहकार समिति ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी करने का सुझाव दिया है। हमने कोरोना की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के सुधारक के साथ एक बैठक की। बेंगलुरू में दो अस्पतालों को कोरोना संक्रमित लोगों का पूरी तरह से इलाज करने के लिए तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही आर अशोक ने कहा कि मूवी थियेटर में एन-95 मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

राजस्व मंत्री ने कहा कि स्कूलों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी होगा। जिनमें मास्क पहनना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना इत्यादि शामिल है।

1 बजे तक ही खुले रह सकते हैं पब
नए साल को देखते हुए राजस्व मंत्री ने स्पष्ट किया कि पब रात को 1 बजे तक ही खुले रह सकते हैं। साथ ही रेस्त्रां और पब में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए सीमित टेबलों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोलकाता में भी कोविड-19 से संक्रमित होने के संदेह

राजस्व मंत्री ने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। एहतियातन उपाय किए जा रहे हैं। अभी किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया गया है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद आगे के निर्णय लिए जाएंगे।jagran

संवाददाता के साथ बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन हमें एहतियात बरतना होगा। उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न के मौके पर भारी संख्या में लोग पब और रेस्त्रां का रुख करते हैं, ऐसे में कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन होना चाहिए।

Corona को लेकर किस राज्य ने क्या लगाई पाबंदी।
विदेश से भारत आए यात्रियों में लगातार मिल रहे कोरोना के मामले, आज दिल्ली में 4 तो कोलकाता में मिले 2 केस

 

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका, जापान, साउथ कोरिया, ब्राजील और फ्रांस जैसे देशों से 5.37 लाख कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं।