Placeholder canvas

दिल्ली के इन आठ रास्तों से होकर गुजरेगी कांवड़ यात्रा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

दिल्ली पुलिस ने कांवड़ यात्रियों के लिए रूट तय कर दिए हैं। दिल्ली होकर राजस्थान व हरियाणा की तरफ जाने वाले कांवड़िए आठ प्रमुख रास्तों से होकर गुजरेंगे। इनमें से ज्यादातर उत्तर-पूर्वी जिले में पड़ते हैं। पुलिस का प्रयास दिल्ली से कांवाड़ियों की सुरक्षित निकासी है। इसके लिए पुलिस जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएगी।

इससे फायदा यह रहेगा कि जरूरत के हिसाब से मौके पर पुलिस ट्रैफिक प्लान भी बदल सकेगी। जबकि कांवड़िए अपने तय रास्ते से ही गुजरेंगे। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से राजस्थान और हरियाणा के कांवड़िए बड़ी संख्या में गुजरते हैं। कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद इनका दबाव ज्यादा रहता है। ऐसे में सड़क दुर्घटना समेत दूसरे किसी भी हालात से निपटने के लिए पुलिस तैयार है। अभी आठ रूट तय किए गए हैं।

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सड़कों पर पैदल कांवड़ियों की सुरक्षित निकासी के लिए बल्ली व रस्सी लगाई जा रही हैं। कांवड़ शिविर चलाने वालों से कहा गया है कि वह ट्रैफिक को संभालने के लिए वॉलिंटयर तैनात करें। पैदल कांवड़ रूट पर तैनात होने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए विशेष हिदायतें दी गई हैं।

दिल्ली में कांवड़ियों के लिए आरक्षित आठ रूट

रूट नंबर-1
अप्सरा बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेंगे। जीटी रोड होकर शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर टी प्वाइंट, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, अपर रिज रोड, धौला कुआं, एनएच-आठ और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से बाहर निकल सकते हैं।

रूट नंबर-2
भोपुरा बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले कांवड़िए वजीराबाद रोड, लोनी फ्लाईओवर, गोकुलपुरी टी प्वाइंट, 66 फुटा रोड, सीलमपुर, प्वाइंट, एनएच-एक और आगे नए आईएसबीटी ब्रिज की ओर से सकते हैं।

रूट नंबर-3
भोपुरा बॉर्डर से ही प्रवेश करने वाले कांवडिया वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक, एनएच-एक और सिंघू बॉर्डर या मधुबन चौक, पीरागढ़ी से बाहर निकल सकते हैं और हरियाणा के लिए टिकरी बॉर्डर से बाहर जा सकते हैं।

रूट नंबर-4
महाराजपुर बॉर्डर से प्रवेश करने वाले पैदल कावड़िए रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर, एनएच-24, रिंग रोड, मथुरा रोड और बदरपुर बॉर्डर से हरियाणा की ओर जा सकते हैं।

रूट नंबर-5
कालिंदी कुंज से दिल्ली में प्रवेश करने वाले मथुरा रोड व बदरपुर बॉर्डर होकर हरियाणा की ओर जा सकते हैं।

रूट नंबर-6
कालिंदी कुंज से प्रवेश करने वाले कांवड़िए मथुरा रोड, मोदी मिल, मां आनंदमयी मार्ग व एमबी रोड होकर हरियाणा जा सकते हैं।

रूट नंबर-7
न्यू रोहतक रोड से (कमल टी प्वाइंट से टिकरी बॉर्डर तक) और बहादुरगढ़ होकर हरियाणा की ओर जा सकते हैं।

रूट नंबर-8
नजफगढ़ रोड (जखीरा से नजफगढ़ तक) और ढांसा बॉर्डर से कांवड़िए बाहर निकल सकते हैं।