Placeholder canvas

J&K: युवाओं से PM का वादा, जो जिंदगी आपके बड़ों ने गुजारी वैसे नहीं जीने दूंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू कश्मीर दौरे पर थे.  प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले ग्रामसभा की बैठक में शिरकत की. पीएम ने 38,082 करोड़ रुपये के औघोगिक विकास प्रस्तावों की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास को रफ्तार मिली है

पीएम मोदी बोले, पंचायत हो या पार्लियामेंट कोई भी काम छोटा नहीं 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सामूहिक खेती से छोटे किसानों को लाभ होगा. देश में 80 फीसदी छोटे किसान हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं का बड़ा लाभ छोटे किसानों को मिला है. इस साल भारत ने विदेशों को रिकॉर्ड फल औऱ सब्जियाएं निर्यात की हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत हो या पार्लियामेंट कोई भी काम छोटा नहीं है. अगर पंचायत में बैठकर ये संकल्प लें कि देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा, तो देश जरूर आगे बढ़ेगा.

पीएम मोदी ने बताए गांव की आय बढ़ाने के उपाय

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में जब पानी की व्यवस्था महिलाओं को सौंपी तो हमने बेहतर परिणाम देखे. उन्होंने कहा कि गांव में हर स्तर पर बहन-बेटियों की भागीदारी बढ़ानी होगी. उन्होंने कहा कि पंचायतों के संसाधनों के प्रयोग कैसे करें, इसके प्रयास किए जाएं. उन्होंने कहा कि इससे धन की संभावनाएं बढ़ेंगी. बायो सीएनजी, बायो खाद भी लगा सकते हैं. इससे गांव की आय बढ़ेगी. इसके लिए कचरे का बेहतर मैनेजमेंट भी जरूरी है. साथ ही कहा कि घर से गीला और सूखा कचरा अलग करें.

पीएम मोदी ने इन बड़ी योजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी. सांबा में 108 जन औषधि केंद्रों के साथ पल्ली गांव में 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत सरोवर मिशन’ की भी शुरुआत की और राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार की राशि को सांबा में विजेता पंचायतों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को शिक्षा और स्वास्थ्य मिले. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ ज़िले में चिनाब नदी पर 850 मेगावाट की रतले जलविद्युत परियोजना और 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी.
 

पीएम मोदी सांबा में बोले, दूरियां मिटाना हमारी प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घाटी के नौजवान मेरे शब्दों का भरोसा करें. आपके पूर्वजों को जिन मुसीबतों से जिंदगी जीनी पड़ी, वो जिंदगी आपको नहीं जीने दूंगा. उन्होंने कहा कि 8 साल में एक भारत श्रेष्ठ भारत के मंत्र को पूरा करने के लिए लगातार काम किया है. पंचायतों को सीधा 22 हजार करोड़ का बजट मिलेगा. उन्होंने कहा कि पल्ली गांव ऊर्जा स्वराज का उदाहरण बना है. पीएम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता दूरियां मिटाना है.