indian army new dress 1
indian army new dress 1

Indian Army combat uniform : भारतीय सेना के जवान जल्द ही नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म में दिखाई देंगे. सेना दिवस के मौके पर इसी साल 15 जनवरी को तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) एमएम नरवणे ने भारतीय सेना की नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म लांच की थी. सैनिकों को मिलने वाली यह नई वर्दी पहले से ज्यादा मजबूत और हल्की होगी.

सेना की नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म (Indian Army combat uniform) को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसका रखरखाव महिला और पुरुष दोनों सैनिकों के लिए आसान हो. रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म का पेटेंट भी करवा लिया है. यानि अब इस वर्दी के इस्तेमाल का पूरा अधिकार भारतीय सेना के पास ही होगा. सेना द्वारा अधिकृत किए गए दुकानदार या निर्माता ही इस नई वर्दी को बना या बेच सकेंगे. यदि इसके अलावा कोई और बिना अधिकार के नई वर्दी बनाता है या उसे बेचता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Indian Army combat uniform में क्या है खास

भारतीय सेना के जवान हर तरह के मौसम में अपनी ड्यूटी करते हैं, फिर चाहे वो राजस्थान की भीषण गर्मी हो या फिर लेह-लद्दाख जैसी सर्द जगह. हालांकि अभी सेना के जवानों को केवल युद्ध के दौरान पहली जाने वाली वर्दी ही बदली जा रही है. सेना के जवान जिस वर्दी का अभी तक इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे 2008 में इंट्रोड्यूस किया गया था. नई वर्दी को कई तरह से मॉर्डन बनाया गया है और नए कपड़े का इस्तेमाल हुआ है. यह कपड़ा पहले से मजबूत, हल्का और टिकाऊ है.

  • Indian Army combat uniform का डिजाइन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलाजी ने किया है.
  • नई यूनिफॉर्म में 4 C- आराम, कैमोफ्लाज, मौसम और कॉन्फिडेंशियलिटी का ध्यान रका गया है.
  • नई वर्दी में अंदर काले रंग की राउंड नेक टी-शर्ट पहनी जाएगी. इसमें शर्ट पैंट के अंदर डालने की जरूरत नहीं है.
  • इस वर्दी की शर्ट जैकेट की तरह होगी, जिसमें ऊपर-नीचे और बाजू में जेब होगी.
  • नई वर्दी का कपड़ा पुरानी वाली से हल्का और काफी मजबूत है. यह कपड़ा जल्दी सूख जाता है और हर तरह के मौसम में पहनने में उपयुक्त है.
  • नई वर्दी में कैमोफ्लाज पैटर्न डिजिटल रखा गया है. इसमें रंग पहले जैसे ही होंगे. हालांकि डिजिटल पैटर्न अमेरिकी सेना की वर्दी की तरह ही है.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के पूर्व पीएम Imran Khan पर जानलेवा हमला, 4 गोलियां लगीं, समर्थकों का उग्र प्रदर्शन

कब तक जवानों को मिलेगी नई Indian Army combat uniform

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई वर्दी के 50 हजार सेट पहले ही कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (सीएसडी) से खरीदे जा चुके हैं. इन्हें 15 सीएसडी डिपो- दिल्ली, लेह, बीडी बारी, श्रीनगर, उधमपुर, अंडमान और निकोबार, जबलपुर, मासीमपुर, नारंगी, दीमापुर, बागडोगरा, लखनऊ, अंबाला, मुंबई और खड़की में डिस्ट्रीब्यूट भी किया जा चुका है.

रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि नई वर्दी को तैयार करने वाले कारीगरों को ट्रेनिंग देने के लिए वर्कशॉप की जा रही हैं. JCO और OR को वर्दी देने के लिए 11.70 लाख सेटों की थोक खरीद की जा रही है. अगस्त 2023 से ये वर्दी जवानों को मिलने लगेगी.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.