Placeholder canvas

इमरान की बची कुर्सी, मरियम बोलीं- इस पागल को सज़ा नहीं मिली तो देश में लागू कर देगा ‘जंगल कानून’

एक तरफ जहां इमरान खान आखिरी पलों में अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे और इस जीत का जश्न मना रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सभी विपक्षी दल इस फैसले के विरोध में उतर आए हैं. सभी नेशनल असेंबली में ही धरने पर बैठ गए हैं और इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

बिलावल भुट्टो ने कहा, संविधान बचाने के लिए हर जगह जाएंगे

पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी के चेयरपर्सन बिलावल भुट्टो ने स्पीकर के इस फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग न होने देकर संविधान का उल्लंघन किया है. सुंयक्त विपक्ष संसद नहीं छोड़ेगा. हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंचने वाले हैं. हम पाकिस्तान के संविधान की रक्षा करने, उसे बचाने और लागू करने के लिए हर संस्था का दरवाजा खटखटाएंगे.

संविधान विकृत करने की अनुमति किसी को नहीं

पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने कहा है कि, अपनी सीट बचाने के लिए किसी को भी पाकिस्तान के संविधान को विकृत करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. अगर इस पागल और जुनूनी व्यक्ति को इस अपराध के लिए दंडित नहीं किया जाता है, तो आज के बाद इस देश में जंगल का कानून लागू होगा. उन्होंने इस फैसले को गलत बताया है और लड़ाई जारी रखने की बात कही है.

फिलहाल धरने पर बैठा विपक्ष

वहीं डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के बाद विपक्षी दल धरने पर बैठ गए हैं. विपक्ष दल के नेता गुस्से में हैं. सभी नेता संसद में धरने पर बैठ गए हैं साथ ही उन्होंने अब सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है. उन्होंने सरकार के इस कदम की आलोचना की है.