Placeholder canvas

किस्मत हो तो ऐसी, मजबूरी में खरीदा लॉटरी का टिकट, मिल गया 2 करोड़ का इनाम

कभी-कभी ऐसी घटना सच हो जाती है कि लोगों को खुद अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं होता है। ऐसी ही एक घटना एक शख्स के साथ घटी है। यह सुखद घटना देख उसे खुद की किस्मत पर भरोसा नहीं हो रहा है। शख्स पैसा छुट्टा कराने के लिए दर दर भटक रहा था, कोई उसे छुट्टे पैसे नहीं दे रहा था। मजबूरी में उसे लौटरी का टिकट खरीदना पड़ा। इस टिकट पर उसे लगभग दो करोड़ का इनाम मिल गया।

किस्मत का खेल
यह घटना अमेरिका की है। जहां एक शख्स को पैसे छुट्टे नहीं हो रहे थे। थक कर एक लॉटरी काउंटर से टिकट खरीदा। बाद में देखा तो उस टिकट पर करीब दो करोड़ रुपये का इनाम मिल गया। वो कहते हैं न कि ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फार के। ये कहावत ठीक उस शख्स पर बैठ गया।

मजबूरी में खरीदना पड़ा लॉटरी का टिकट
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले जुआन गार्सिया के साथ यह सुखद घटना घटी है। 22 वर्षीय इस नौजवान के पास दिक्कत ये थी कि उसे कोई छुट्टे पैसे नहीं दे रहे थे। उसने थक हारकर मजबूरी में लॉटरी का टिकट खरीदना पड़ा।

मजबूरी में खरीदना पड़ा लॉटरी का टिकट

मजबूरी में खरीदना पड़ा लॉटरी का टिकट
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले जुआन गार्सिया के साथ यह सुखद घटना घटी है। 22 वर्षीय इस नौजवान के पास दिक्कत ये थी कि उसे कोई छुट्टे पैसे नहीं दे रहे थे। उसने थक हारकर मजबूरी में लॉटरी का टिकट खरीदना पड़ा।

पैसों को छुट्टा कराने के लिए भटक रहे थे
लेकिन ये मजबूरी उसे करोड़पति बना देगी, उसे भी पता नहीं था। किस्मत से उसे उस टिकट पर लगभग 2 करोड़ रुपये का इनाम मिल गया। पैसों को खुल्ला कराने के लिए वह एक स्टोर पर गया और 5 डॉलर (लगभग 400 रुपये) का मेगा बक्स लिमिटेड एडिशन का लॉटरी का टिकट खरीद लिया।

किस्मत ने बना दी करोड़ पति
किस्मत ने बना दी करोड़ पति
इसके बाद किस्मत ने सारा काम कर दिया। नॉर्थ कैरोलाइना एजुकेशन लॉटरी के अधिकारियों से बात करते हुए गार्सिया ने कहा कि उन्होंने यह टिकट डरहम के यूनिवर्सिटी मार्केट में खरीदा था। गार्सिया ने कहा कि जब टिकट खरीदने के बाद उन्होंने स्क्रैच किया तो उस पर 2.5 लाख डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपये) का इनाम लिखा था।