cdsss
cdsss

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का सफाया करने के लिए सतर्क एवं सुनियोजित आतंक रोधी अभियानों के जरिए समन्वित कोशिशें जारी रखने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया.

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर एक समीक्षा बैठक में शाह ने कहा कि आम आदमी के कल्याण के प्रति नुकसानदेह उस आतंकी परिवेश को नष्ट करने की जरूरत है जो आतंकवादियों और अलगावादी अभियान को मदद पहुंचाता है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘केंद्रीय गृह मंत्री ने सुरक्षा बलों और पुलिस को आतंकवाद का सफाया करने के लिए सतर्क और सुनियोजित आतंकवाद रोधी अभियानों के जरिए समन्वित कोशिशें जारी रखने को कहा.’ शाह ने सुरक्षा ग्रिड के कामकाज और पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद की घटनाओं में कमी लाने के लिए उठाये गये विभिन्न कदमों की समीक्षा की.

सुरक्षा एजेंसियों की सराहना
उन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते दो साल के अंतराल के बाद सफलतापूर्वक अमरनाथ यात्रा आयोजित करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू कश्मीर के प्रशासन की कोशिशों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सीमा पार से आतंकवादियों, हथियारों और गोलाबारूद के आने की आशंका खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर के लोग सुरक्षा बलों की मदद से छद्म युद्ध को निर्णायक शिकस्त देंगे.

NSA और जम्मू-कश्मीर के गवर्नर रहे मौजूद
बैठक में, गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की गई और इस बात पर जोर दिया गया कि जांच समय पर और प्रभावी तरीके से हो. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और केंद्र एवं केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शरीक हुए.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.