Placeholder canvas

‘माता सीता’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, सपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) जिले में पुलिस (Police) ने समाजवादी पार्टी (SP) के जिलाध्यक्ष विकास यादव (Vikas Yadav) के माता सीता (Goddess Sita) और निषादराज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो वायरल होने पर उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.

निषाद पार्टी के विधायक ने दर्ज कराई FIR


जानकारी के अनुसार, भदोही जिले में सीतामढ़ी स्थित गंगा दर्शन पर नाव की सैर के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विकास यादव ने माता सीता और निषादराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (NISHAD) के ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे की तहरीर पर पुलिस ने विकास यादव के खिलाफ ज्ञानपुर थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सपा नेता की मुश्किलें बढ़ीं

भदोही के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष विकास यादव के खिलाफ ज्ञानपुर थाना में धारा 298 (किसी व्यक्ति की धार्मिक भावना को भड़काने के लिए बोले गए शब्द), 505 सी (किसी भी वर्ग या समुदाय को किसी अन्य वर्ग या समुदाय के खिलाफ अपराध करने के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी धार्मिक भावनाएं भड़काने की छूट नहीं दी जा सकती है. यह एक संवेदनशील मुद्दा है.

सपा नेता ने मांगी माफी

इस मामले में सपा नेता विकास यादव ने फजीहत होते देख बाद में माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने के वादे के साथ एक अन्य वीडियो जारी किया है. विधायक विपुल दुबे ने आरोप लगाया कि इस तरह की बातें कहना समाजवादियों की मानसिकता को उजागर करता है.