गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को IPL 2022 सीजन के 40वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 195 रन बनाए और गुजरात टाइटंस (GT) को जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया.
तेवतिया-राशिद ने हार के जबड़े से छीनी जीत
गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज राहुल तेवतिया और राशिद खान ने आखिरी ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए हार के जबड़े से जीत छीन ली. गुजरात टाइटंस (GT) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. राशिद खान और राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस (GT) को जीत दिला दी. राशिद खान ने 11 गेंदों में 33 रन और राहुल तेवतिया के बल्ले से 21 गेंदों में 40 रन ठोक डाले.
हैदराबाद ने गुजरात को दिया 196 रनों का टारगेट
अभिषेक शर्मा (65) और एडेन मार्करम (56) की धुआंधार पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 196 रनों का लक्ष्य दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे. हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने 61 गेंदों में 96 रनों की शानदार साझेदारी की थी. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिए.
सस्ते में लौटे थे विलियमसन और राहुल त्रिपाठी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 53 रन बनाए थे. इस दौरान, मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज कप्तान केन विलियमसन (5) और राहुल त्रिपाठी (16) को चलता किया. इसके बाद, अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने पारी को आगे बढ़ाया.
फिर मार्करम ने छक्कों की बारिश की
इस बीच अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने छक्कों की बारिश कर 12 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया और अभिषेक ने 33 गेंदों में सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया. दूसरे छोर पर गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण को मार्करम मुंहतोड़ जवाब रहे थे. मार्करम हर शॉट गेंद को पुल के माध्यम से छक्के में तब्दील कर रहे थे, जिससे 15 ओवर के बाद हैदराबाद ने दो विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे.
16वें ओवर में बोल्ड हो गए अभिषेक शर्मा
लेकिन 16वें ओवर में अल्जारी जोसेफ की गेंद पर अभिषेक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 65 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके साथ ही उनके और मार्करम के बीच 61 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. पांचवें स्थान पर आए निकोलस पूरन (3) भी शमी के शिकार बने. इसके बाद मार्करम भी अर्धशतक लगाकर दयाल की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 गेंदों में 56 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर (3) बदकिस्मत रहे और रन आउट हो गए.
शशांक सिंह ने 20वें ओवर में फर्ग्यूसन की कर दी धुनाई
इस बीच 20वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की पहली गेंद पर मार्को यानसेन ने एक छक्का और आखिरी तीन गेंदों पर शशांक सिंह ने लगातार तीन छक्के लगाकर टीम के स्कोर को छह विकेट के नुकसान पर 195 रन तक पहुंचा दिया. शशांक (25) और जानसेन (8) रन बनाकर नाबाद रहे.
गुजरात टाइटंस ने जीता था टॉस
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. गुजरात टाइटंस की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया. वहीं, सनराइजर्स ने जगदीश सुचित की जगह वॉशिंगटन सुंदर को उतारा है.
प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.