ikkkk
ikkkk

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में 52.5 प्रतिशत वोट पाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी सत्ता सुरक्षित की है। वहीं भाजपा (BJP) को टक्कर देने के इरादे से मैदान उतरी कांग्रेस (Congress) के 42 और आम आदमी पार्टी (AAP) के 128 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।

जिन 19 सीटों पर भाजपा बड़े अंतर से जीती है, उन सीटों पर कांग्रेस और आप दोनों की जमानत जब्त हुई है।

 

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को इतनी बड़ी जीत मिली है कि दौड़ में शामिल 1,621 उम्मीदवारों में से 1,200 से अधिक की जमानत जब्त हो गई, हालांकि चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार है।

किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों की जमानत हुई जब्त?
इस चुनाव में आप को 12.92% वोट मिले हैं। अरविंद केजरीवाल की पार्टी पांच सीटें भी जीतने में कामयाब हुई है। 35 सीटों पर आप उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे। आप ने कुल 181 सीटों पर चुनाव लड़ा था। 128 पर जमानत जब्त हो गई। प्रतिशत में आंकड़ा देखें तो, आप 70% सीटों पर जमानत नहीं बचा पायी है।

कांग्रेस को 27.28% वोट मिले हैं। देश की सबसे पुरानी पार्टी मात्र 17 सीट जीतने में कामयाब हुई है। कांग्रेस ने 179 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से 42 सीटों पर जमानत जब्त हुई है। प्रतिशत में बात करें तो, कांग्रेस की 23 फीसदी सीटों पर जमानत जब्त हो गई है।

एक उम्मीदवार तब अपनी जमानत खो देते है, जब उसे कुल वोटों का 1/6 यानी 16.67% वोट भी नहीं मिल पाता। सिर्फ तीन को छोड़कर एआईएमआईएम (13), बसपा (101) और समाजवादी पार्टी (17) द्वारा खड़े किए गए सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। सपा ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से 16 पर उसकी जमानत जब्त हो गई।

 

 

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में 52.5 प्रतिशत वोट पाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी सत्ता सुरक्षित की है। वहीं भाजपा (BJP) को टक्कर देने के इरादे से मैदान उतरी कांग्रेस (Congress) के 42 और आम आदमी पार्टी (AAP) के 128 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.