Gujarat Election
Gujarat Election

गुजरात विधान सभा चुनाव (Gujarat Election) पर पूरे दासों की निगाहें टिकी हुई हैं। वजह साफ़ है कि इस बार का चुनाव राजनीतिक दलों के लिए नाक का सवाल बन चुका है। हर पार्टी अपने आप को साबित करने में लगी हुई है।

जहां कांग्रेस ने ढाई दशक पुरानी बीजेपी सरकार को हराने के लिए अपने प्रदेश कार्यालय पर घड़ी लगाकर उल्टी गिनती शुरू करने का नुस्ख़ा आज़माया है तो वहीं बीजेपी गुजरात में विकास, हिंदुत्व, राष्ट्रीय सुरक्षा और संगठन की रणनीति के आधार पर चुनाव (Gujarat Election) जीतने की रणनीति पर काम कर रही है। बीजेपी की रणनीति में इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में तीन चेहरों के इर्दगिर्द पूरा चुनाव घूमेगा। इन तीनों को आधार बनाकर बीजेपी ने अपनी रणनीति तैयार की है।

इन चेहरों में स्वभाविक तौर पर सबसे बड़ा चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। बीजेपी की डबल इंजन सरकार का सबसे बड़ा मुद्दा विकास का होता है और जनता की नज़र में मोदी और विकास एक दूसरे के ही पर्याय माने जाते हैं। गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में भी प्रधानमंत्री मोदी अपने हर भाषण में विकास का जिक्र करते हैं, इसलिए बीजेपी पीएम मोदी की इस विकास वाली छवि को भुनाएगी।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने जीवनभर जितना कमाया Mark Zuckerberg ने उससे ज्यादा 10 महीने में गंवा दिया

इसके साथ ही गुजरात के लोगों को भरोसा है कि ‘मोदी है तो हर वो काम मुमकिन है जिसका वादा बीजेपी की तरफ से किया जाता है’। माना जा रहा है कि पीएम मोदी पर जनता के इस भरोसे का सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा।

पीएम मोदी पर गुजरात की जनता को अटूट भरोसा

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर भी देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के कथनी और करनी पर आंख बंद करके भरोसा करती है और यह कई सर्वे की रिपोर्टों में साफ़ हो चुका है। गुजरात एक बॉर्डर स्टेट है, जिसका एक छोर पाकिस्तान से लगता है। इसलिए गुजरात की जनता को अटूट विश्वास है कि पीएम मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा से कभी कोई समझौता नहीं करेंगे, इसलिए गुजरात की जनता पीएम मोदी के इस क्वालिटी की वजह से उनकी बातों पर भरोसा करेगी।

गुजरात चुनावों में बीजेपी का दूसरा सबसे बड़ा फ़ेस हैं, देश के गृहमंत्री अमित शाह… जो अकाट्य और अचूक रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं। माइक्रो मैनेजमेंट के बादशाह अमित शाह गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरा सबसे बड़ा नाम हैं। अमित शाह को उनकी रणनीति के लिए जाना जाता है। उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए हर सीट पर अलग रणनीति तैयार की है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.