Placeholder canvas

वाह रे नेता जी, चुनाव जीतते ही आए अच्छे दिन, चंद दिनों में स्कूटर से करोड़ों की कार तक का सफर

आम आदमी की राजनीति करने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के एक विधायक की लग्जरी लाइफ चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोगी पीले रंग की पोर्शे कार में सवार नजर आ रहे हैं।

बता दें कि गोगी की चर्चा इसलिए भी जोरों पर है क्योंकि बीते पंजाब विधानसभा चुनाव में आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई गरीब उम्मीदवारों को मैदान में उतारा और उन्हें अपनी पार्टी का पोस्टर ब्वॉय भी बनाया। केजरीवाल का यह दांव काफी कामगर भी साबित हुआ और पंजाब चुनाव नतीजों में आप ने 92 सीटों पर कब्जा जमाया।

इस बीच पंजाब के लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी की भी खूब चर्चा है। दरअसल चुनाव के दौरान गोगी बजाज के एक पुराने स्कूटर से अपना नामांकन करने पहुंचे थे। उस दौरान भी गुरप्रीत गोगी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पीले रंग की पोर्शे कार में सरकारी दफ्तर से निकलते दिख रहे हैं। ऐसे में अब वो फिर से सुर्खियों में हैं।

कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावारु ने इसका वीडियो शेयर कर लिखा, “नॉमिनेशन के लिए स्कूटर और चुनाव जीतने के बाद करोड़ों की कार ऐसे आम लोग सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही मिलते हैं!”

वहीं पंजाब के भाजपा नेता और पार्टी के महासचिव तरुण चुग ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा, “वाह रे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी…चुनाव से पहले स्कूटर – जीतने के बाद करोडों की पोर्चे कार, लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी जी पोर्चे कार में अपने ऑफिस पहुंचे… ये वही शख्स है जो अपना नॉमिनेशन भरने के लिए स्कूटर पर गए थे। ये ठगने का खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा।”

इसके अलावा बीजेपी यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव तेंजेंद्र सिंह बग्गा ने उन्हें निशाने पर लिया और उनका वीडिया ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अब आम आदमी करोड़ो की कार भी नही चला सकता?’