IMG 20221008 033144 800 x 400 pixel
IMG 20221008 033144 800 x 400 pixel

वायुसेना दिवस पर चंडीगढ़ के साथ शनिवार को पूरी दुनिया भारतीय वायुसेना के शौर्य को देखेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा चंडीगढ़ और आसपास के राज्यों से करीब 35 हजार लोग सुखना लेक पहुंचेंगे और एयर शो में अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल की ताकत और तेजस की रफ्तार के साथ अन्य विमानों के करतब देखेंगे। प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुखना लेक और सेक्टर-9 स्थित यूटी सचिवालय के आसपास के इलाके को एक दिन पहले ही सील कर दिया गया है। सेक्टर-9 में हाउसिंग बोर्ड दफ्तर वाली सड़क को बंद कर दिया गया है। सामने की पार्किंग भी खाली कराकर वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।

राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को कुल 4000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 12 सीआरपीएफ की टुकड़ियां भी तैनात रहेंगी। राष्ट्रपति रविवार को भी शहर में रहेंगी। ऐसे में डीसी विनय प्रताप सिंह ने दोनों दिन के लिए शहर को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। उधर, सुखना लेक के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लेक के आसपास कुल 30 पुलिस नाके लगेंगे। यूटी प्रशासन ने पंजाब और हरियाणा से भी कुछ अधिकारियों को बुलाया है ताकि व्यवस्था को अच्छे से संभाला जा सके

तीन प्रचंड भी लेंगे हिस्सा
वायुसेना पहली बार गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस को छोड़कर चंडीगढ़ की सुखना लेक पर एयर शो करेगी और दूसरा संयोग यह है कि देश में ही निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड पहली बार एयर शो में शामिल होंगे। एयर शो में तीन प्रचंड हिस्सा लेंगे और अपनी ताकत का एहसास कराएंगे

वायुसेना की नई युद्धक वर्दी होगी लांच
वायुसेना प्रमुख वायुसेना की युद्धक वर्दी के नए पैटर्न को भी इस मौके पर लांच करेंगे। सुखना लेक पर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलने वाले एयर शो में 80 से अधिक विमान हिस्सा लेंगे। इसमें राफेल, चिनूक, तेजस, जगुआर, मिग -29 और मिराज-2000 समेत लड़ाकू विमान अपनी कलाबाजियों से लोगों में रोमांच और जोश भरेंगे।

बारिश का पूर्वानुमान, प्रशासन के साथ लोगों की चिंता बढ़ी
मौसम विभाग ने शनिवार को शहर में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। चंडीगढ़ मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि मौसम ने करवट ले ली है, जिसकी वजह से शनिवार को बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि बारिश दोपहर से पहले हो सकती है। विभाग के बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है।


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.