IMG 09042022 040246 800 x 400 pixel
IMG 09042022 040246 800 x 400 pixel

चीन और अमेरिका में कोविड मामलों के फिर से बढ़ने के बीच सरकार ने पांच राज्‍यों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कोई ढील नहीं बरतने को कहा है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने अपने पत्र में कहा है कि कुछ राज्‍यों का देश के रोजाना के नए कोविड मामलों में ‘योगदान’ बहुत ज्‍यादा है. पत्र में उन्‍होंने कहा है, ‘इस बात के मद्देनजर कि कोविड केसों में कमी के चलते राज्‍य/केंद्र शासित क्षेत्र आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को फिर से खोलने के उपाय कर रहे हैं.

ऐसे में कोविड-19 के प्रबंधन  के लिए जोखिम मूल्‍यांकन आधारित दृष्टिकोण का पलान करने की जरूरत है.’यह पत्र केरल, मिजोरम, महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली और हरियाणा की सरकारों को भेजा गया है. बता दें, दक्षिण भारत के केरल राज्‍य में पिछले सप्‍ताह 2,321 नए केस दर्ज किए गए जिसकी भारत के नए केसों में 31.8% भागीदारी है. राज्‍य का साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 13.45% से छलांग मारकर 15.53% तक पहुंच गया है.

राज्‍यों को पांच स्‍तरीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी गई है जिसमें टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट, वैक्‍सीनेशन और कोविड के उचित व्‍यवहार का पालन करना शामिल है. देश में शुक्रवा को COVID-19 के नए केसों में 7.3 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी हुई है भारत में पिछले 24 घंटे में 1,109 मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 43 मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत 16,80,118 डोज लगाई गई हैं.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.