Female SPG Commando : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी में शामिल एक महिला एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) कमांडो की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर ने ऑनलाइन बहस को जन्म दे दिया है.
कुछ लोगों ने दावा किया कि यह पहली बार है जब किसी महिला कमांडो को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में देखा गया है. वहीं, अन्य ने बताया कि यह महिला कमांडो पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में भी देखी जा चुकी हैं.
Female SPG Commando की तस्वीर शेयर कर रहे भाजपा सांसद
कई भाजपा सांसद इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. मंडी से सांसद कंगना रनौत ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात महिला SPG कमांडो की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी बहादुरी और प्रतिबद्धता की सराहना की.
उन्होंने लिखा, “भारत की शान, नारी शक्ति की पहचान! SPG में ड्यूटी पर तैनात हमारी साहसी महिला सुरक्षा अधिकारी देश की सेवा और सुरक्षा में नया मानदंड स्थापित कर रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है. यह नया भारत है, जहां महिलाएं आत्मनिर्भरता और ताकत की मिसाल बन रही हैं.”
पहले भी देखी जा चुकी हैं महिला SPG कमांडो
इसके अलावा, कई अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया है कि ऐसा पहली बार है जब पीएम की सुरक्षा में कोई Female SPG Commando तैनात है. ऐसा ही दावा 7 साल पहले भी किया गया था जब एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में एक महिला कमांडो को देखा गया था.
इससे ये साफ है कि महिला SPG कमांडो पहले भी पीएम मोदी के सुरक्षा घेरे में देखी जा चुकी हैं. बता दें कि एसपीजी ने 2013 से महिला कमांडो को अपने दस्ते में शामिल करना शुरू किया था, जिससे महिलाओं को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भागीदारी का अवसर मिला.
कौन हैं पीएम मोदी के साथ दिख रहीं महिला सुरक्षाकर्मी?
ध्यान से देखने पर पता चल रहा है कि यह तस्वीर संसद की है, जहां Female SPG Commando तैनात हैं. इन कमांडो को आम तौर पर महिला विजिटर्स की तलाशी लेने के लिए गेट पर तैनात किया जाता है. वे परिसर में प्रवेश करने या बाहर निकलने वाले लोगों की निगरानी करने में भी शामिल होती हैं.
इसके अलावा, जब कोई महिला अतिथि प्रधानमंत्री से मिलती है, तो महिला एसपीजी अधिकारी ही सुरक्षा जांच, एस्कॉर्टिंग और प्रधानमंत्री तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होती हैं. हालांकि जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें दिख रही महिला अधिकारी PM मोदी की सुरक्षा में नहीं राष्ट्रपति मुर्मू की सुरक्षा में तैनात थीं.
बताया जा रहा है कि यह फोटो 26 नवंबर को उस वक्त की है जब राष्ट्रपति मुर्मू संसद को संबोधित करने जा रही थीं. ये महिला एसपीजी कमांडो नहीं है. वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पीएसओ बताई जा रही हैं. वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायक कमांडेंट हैं.
SPG में महिलाओं की भागीदारी
2015 से, महिलाओं को एसपीजी की क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में भी शामिल किया गया है. यानी अब पीएम के सबसे करीबी सुरक्षा घेरे में भी Female SPG Commando तैनात होती हैं. प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के दौरान, महिला एसपीजी कमांडो सुरक्षा दल का हिस्सा होती हैं. वर्तमान में, एसपीजी में कथित तौर पर करीब 100 महिला कमांडो हैं.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
तस्वीर वायरल होने के बाद लोगों ने इसे लेकर अपनी राय व्यक्त की. कुछ ने इसे “नारी शक्ति” का उदाहरण बताया, तो कुछ ने महिलाओं की भागीदारी को देश के सुरक्षा तंत्र की प्रगतिशीलता का प्रतीक कहा. एसपीजी, जो प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, देश के सबसे प्रतिष्ठित सुरक्षा दस्तों में से एक मानी जाती है. महिला कमांडो का इसमें योगदान भारत के सुरक्षा तंत्र में महिलाओं की भूमिका को और सशक्त करता है.