Placeholder canvas

फेल हुए बच्चे इस योजना के ज़रिए हो सकेंगे पास, CM ने खुद दी इस बात की जानकारी

आज मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। हालांकि कुछ को असफलता का भी सामना करना पड़ा है। लेकिन परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक योजना बेहद कारगर साबित हो सकती है। इस योजना के बारे में आज खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिजल्ट जारी होने से पहले ट्वीट कर बताया।

संदेश के साथ सीएम ने दी योजना की जानकारी
मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी होने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट में शिवराज ने लिखा कि मेरे प्यारे बच्चों, कई बार सफलता और असफलता परिस्थितियों पर निर्भर करती है। यदि असफल होना तो चिंता मत करना, निराश मत होना, ‘रुक जाना नहीं योजना’ अभी भी चालू है।

आप तैयारी के बाद इसी साल फिर से परीक्षा दे पाओगे, आपका साल भी खराब नहीं होगा। इसके आगे शिवराज ने लिखा कि प्रिय बेटे-बेटियों, सफलता और असफलता में समान भाव रखना। अगर सफलता नहीं भी मिली, तो फिर से प्रयास करना। मैं फिर एक बार कह रहा हूं, बधाइयां व शुभकामनाएं, लेकिन असफल होने की चिंता भी नहीं करना है। निराश नहीं होना है। फिर आगे की सफलता के लिए और भी मेहनत करना है। बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

2016 में शुरू की गई थी रुक जाना नहीं योजना

साल 2016 में मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से ‘रुक जाना नहीं’ योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का लाभ उठाकर 10वीं या 12वीं के बोर्ड एग्जाम में फेल हुए छात्र फिर से परीक्षा दे सकेंगे। इसके तहत छात्र उन विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, जिसमें वो फेल हुए हैं।

परीक्षा पास करने के बाद वह अगली क्लास में एडमिशन भी पा सकेंगे। बता दें कि रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षाओं का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। रिजल्ट जारी होने के बाद विभाग की तरफ से इसके बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराई जाती है। रुक जाना नहीं योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर वह ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।