IMG 08062022 125751 800 x 400 pixel
IMG 08062022 125751 800 x 400 pixel

आबकारी विभाग झुंझुनूं हरियाणा से हो रही शराब तस्करी रोक पाने में तो फेल साबित हो ही रहा है, लेकिन अब नैतिकता को भी ताक पर रखने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. झुंझुनूं जिले की आर्मी कैंटीनों से पूर्व सैनिक, सैनिक और उनके परिवार के सदस्यों को हर माह तय कोटे के मुताबिक दी जाने वाली शराब पर आबकारी विभाग ने पहरा लगा दिया है. 

प्रदेश में केवल झुंझुनूं ऐसा जिला है, जहां पर तीनों आर्मी कैंटीन झुंझुनूं, चिड़ावा, बुहाना में आबकारी विभाग ने अपनी गार्ड लगा दी है, जो कैंटीन से पूर्व सैनिक, सैनिक और उनके परिवार के सदस्य जो शराब खरीदकर ले जा रहे है. उन्हें चेक कर रहे है. गार्ड लगाने की व्यवस्था से पूर्व सैनिकों में नाराजगी है. आज पूर्व सैनिकों ने अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नूनियां तथा उपाध्यक्ष कैलाश सुरा के नेतृत्व में आबकारी अधिकारी से मुलाकात की और इस व्यवस्था से पूर्व सैनिकों को अपमानित ना करने का निवेदन किया. 

जिसके बाद आबकारी अधिकारी ने गार्ड हटाने के लिए आश्वस्त किया है. आपको बता दें कि आबकारी विभाग का तर्क है कि कैंटीन से कार्ड धारी सैनिकों के अलावा अन्य लोग भी शराब खरीद कर ले जा रहे है, जिसके लिए गार्ड लगाए गए है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.